स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 15 October 2019 02:05:46 PM
लखनऊ। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल लखनऊ के डालीगंज लकड़मंडी में महर्षि बाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूपमें शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना करके भगवान श्रीराम को घर-घर पहुंचाया है। उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महर्षि बाल्मीकि की इच्छा को पूरा करेंगे और श्रीराम का भव्य मंदिर जल्द ही अयोध्या में बनेगा।
डॉ लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि समाज को रोज़गार से जोड़ने के लिए अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाल्मीकि समाज को आवास और रोज़गार दिए जाने के निर्देश दिए हुए हैं, जिनपर कार्य हो रहा है। गौरतलब है कि महर्षि बाल्मीकि और बाल्मीकि समाज का भगवान श्रीराम के प्रति अगाध प्रेम और सम्मान जगजाहिर है और देश में राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के लिए बाल्मीकि समाज का अनुकरणीय योगदान माना जाता है।