स्वतंत्र आवाज़
word map

वायु रक्षा कॉलेज में फाइटर कंट्रोलर कोर्स पूरा

एयर वाइस मार्शल ने प्रशिक्षुओं को दिए प्रमाणपत्र एवं बैज

वायुसेना स्टेशन मेमौरा लखनऊ में हुआ दीक्षांत समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 December 2019 03:13:28 PM

convocation ceremony at air force station memora lucknow

लखनऊ। भारतीय वायुसेना स्टेशन मेमौरा लखनऊ के वायु रक्षा कॉलेज में 160वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह हुआ। समारोह की अध्यक्षता मध्य वायुकमान के वायुरक्षा कमांडर एयर वाइस मार्शल राकेश सिन्हा ने की। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान किए। इस अवसर पर वायुरक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार पांडे ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। फाइटर कंट्रोलर कोर्स जुलाई 2019 में शुरु हुआ था, जिसमें बीस भारतीय और चार विदेशी प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हुए थे। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफीसर शुभम माथुर को वायु ऑफीसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायुकमान ट्रॉफी प्रदान की गई। समारोह में मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एएस मिन्हास और स्टेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]