स्वतंत्र आवाज़
word map

ज्यूरिख एयरपोर्ट करेगा जेवर एयरपोर्ट का निर्माण

मुख्य सचिव ने सीईओ डैनियल बर्चर को सौंपा कंडीशनल लेटर

परियोजना के विकासकर्ताओं को हर सम्भव सहयोग-योगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 17 December 2019 02:27:32 PM

conditional letter of award to ceo daniel bercher

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जेवर के विकासकर्ता ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के सीईओ डैनियल बर्चर को कंडीशनल लेटर ऑफ अवॉर्ड सौंप दिया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में यह करार हुआ। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि जेवर एयरपोर्ट का विकासकार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार परियोजना के विकासकर्ताओं को हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगी। डैनियल बर्चर ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करके जेवर एयरपोर्ट के विकास की कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि इस परियोजना का साइट क्लीयरेंस 6 जुलाई 2017 को एवं सैद्धांतिक अनुमति केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने 9 मई 2018 को प्रदान की थी। इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान वर्ष 2023-24 में प्रारम्भ होगी। कंसेशनेयर को कंसेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षर करने की तिथि से 3 वर्ष में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण करना है। उत्तर प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 29 नवम्बर 2019 को फाइनेंशियल बिड खोली गई थी, जिसमें स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ने सबसे अधिक प्रति पैसेंजर दिए जाने वाले प्रीमियम की बोली 400 रुपए 97 पैसे लगाई थी। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी को ऊंची बोली लगाने के कारण बिडर चयनित किया गया। इस फाइनेंशियल बिड में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने प्रति पैसेंजर दिए जाने वाले प्रीमियम की बोली 351 रुपए, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 360 रुपए एवं एनकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स लिमिटेड ने 205 रुपए की बोली लगाई थी।
प्रमुख सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल ने इस दौरान बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के मार्गदर्शन तथा सतत पर्यवेक्षण से इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण तथा बिडिंग प्रक्रिया को सुगमता से पूर्ण किया जा सका है। इस मौके पर नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक नागरिक उड्डयन सूर्यपाल गंगवार, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह और नोएडा एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]