स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 15 January 2020 02:38:04 PM
लखनऊ। भारतीय सेना दिवस पर आज सेना की लखनऊ मध्य कमान के युद्ध स्मारक स्मृतिका पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आइएस घुमन और सेवारत सैन्यधिकारियों एवं जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान करने वाले जांबाज़ शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना की एक टुकड़ी ने बिगुलर पर अंतिम धुन बजाकर शहीदों को सशस्त्र सलामी दी। शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्रथम फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद में मध्य कमान के अंतर्गत आनेवाले सात राज्यों में 'हमारी सेना को जाने' विषय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन, बैंड डिस्प्ले तथा मिनी मैराथन शामिल है।
भारतीय सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को प्रथम फील्ड मार्शल केएम करियप्पा की याद में मनाया जाता है, जो भारतीय सेना के सर्वप्रथम कमांडर इन चीफ बने। इन्होंने सन् 1949 में सर फ्रांसिस बूचर से कमांडर इन चीफ का पद ग्रहण किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में मध्य कमान के तत्वावधान में लखनऊ छावनी के दिलकुशा लॉन में 21 से 22 जनवरी 2020 को सैन्य उपकरणों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को आम जनता एवं स्कूली बच्चों के लिए खुला रखा जाएगा, जिससे उन्हें सैन्य उपकरणों के बारे प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हो सकेगा। इसके अतिरिक्त वहां पर एनसीसी निदेशालय, भर्ती निदेशालय के स्टाल तथा चिकित्सा स्टाल भी लगाए जाएंगे। दिलकुशा लॉन में प्रतिष्ठित सैन्य बैंड सैन्य धुनों का प्रदर्शन करेगा। यहां पर आम जनता के लिए चायपान के लिए एक फूड स्टाल भी लगाया जाएगा।