स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 21 January 2020 06:06:19 PM
लखनऊ। 'अपनी सेना को जाने' हर वर्ष की तरह लखनऊ में मेला शुरू हो गया है। युवाओं को सेना के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से मध्य कमान के तत्वावधान में लखनऊ छावनी के रेसकोर्स मैदान के सामने ओपन ग्राउंड पर यह आयोजन होता है, इस 21 एवं 22 जनवरी 2020 को 'अपनी सेना को जाने' मेले का आयोजन आज शुरु हो गया है। इस अवसर पर खुखरी एवं गटका नृत्य का प्रदर्शन किया गया। मेले में सेना के विविध अत्याधुनिक हथियारों एवं उपकरणों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेना के बैंड अपने आकर्षक सैन्य धुनों से आगंतुकों का मनोरंजन कर रहे हैं।
लखनऊ और आस-पास के स्कूलों के बच्चे इस मेले में प्रदर्शित सैन्य हथियारों एवं उपकरणों को देखकर बहुत रोमांचित हुए और उनमें भारतीय सेना में शामिल होने का उत्साह बढ़ा। 'अपनी सेना को जाने' मेले में एनसीसी निदेशालय तथा भर्ती निदेशालय के स्टाल सहित चिकित्सा स्टाल भी लगाए गए हैं। वहां पर आम लोगों के लिए चायपान और खानपान के लिए फूड स्टाल भी लगाए गए हैं। 'अपनी सेना को जाने' मेले के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सेना में शामिल होकर अपना कॅरियर बनाने और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करना है। कल भी यह मेला 11 बजे से सायं 4 बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा।