स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 23 January 2020 02:02:40 PM
लखनऊ। लखनऊ छावनी में मध्यकमान अस्पताल के कॉलेज ऑफ नर्सिंग का सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह प्रेक्षागृह में बीएससी नर्सिंग कोर्स के चौथे बैच का दीप प्रज्जवलन समारोह आयोजित किया गया। युवा नर्सिंग कैडेटों ने चार वर्षीय पाठ्यक्रम के दौरान उनके समपर्ण एवं क्लीनिकल अभ्यास को पूराकर नर्सिंग सेवा में अपने कैरियर की शुरुआत करने के द्योतक के रूपमें यह समारोह हुआ। इस अवसर पर मध्यकमान अस्पताल के सेनानायक मेजर जनरल रमेश कौशिक मुख्य अतिथि तथा रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय नई दिल्ली में मिलिट्री नर्सिंग सेवा की अपर महानिदेशक मेजर जनरल जॉयस ग्लेडिस रोच गेस्ट ऑफ आनर के रूपमें उपस्थित थीं।
मेजर जनरल जॉयस ग्लेडिस रोच ने ज्ञान दीप प्रज्जवलित किया तथा मध्यकमान अस्पताल की प्र्रिंसिपल मैट्न ब्रिगेडियर मनोज भट्ट और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य कर्नल एलिजाबेथ एवं अध्यापिकाओं के माध्यम से प्रज्जवलित दीप नर्सिंग छात्राओं तक बढ़ाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण पूराकर नर्सिंग सेवा में शामिल होनेवाली 30 प्रशिक्षुओं को ब्रिगेडियर स्मिता देवरानी ने नाइटिंगेल की शपथ दिलाई। मेजर जनरल रमेश कौशिक ने मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए एवं नर्सिंग छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए नर्सिंग सेवा से जुड़ी तकनीकी एवं गुणवत्तापरक सेवाओं के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। रमेश कौशिक ने नर्सिंग छात्राओं को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के आदर्श वाक्य 'सर्विस विद स्माइल' के अनुरूप अपने आपको ढालने का आह्वान किया।