स्वतंत्र आवाज़
word map

विज्ञानी भानु कुमार को 'अवसर-2019 पुरस्कार'

सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ के शोध छात्र हैं भानु

विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का है अवसर-2019 पुरस्कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 6 March 2020 05:53:21 PM

scientist bhanu kumar

लखनऊ। सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ में शोध कर रहे भानु कुमार की वैज्ञानिक कहानी को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 'अवसर-2019' से पुरस्कृत किया है। अवसर कार्यक्रम शोध की अभिव्यक्ति के लिए लेखन कौशल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की एक पहल है, जिसका उद्देश्य भारत में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के क्षेत्र में पीएचडी शोध छात्रों और पोस्ट-डॉक्टरल फैलो द्वारा वैज्ञानिक शोध की जानकारी का प्रसार लोकप्रिय विज्ञान लेखन प्रारूप में किया जाना है।
'अवसर-2019' पुरस्कार दो वर्गों में दिया जाता है, जिनमें पहले वर्ग में पीएचडी कर रहे शोध छात्र के लिए एवं दूसरे वर्ग में पोस्ट-डॉक्टरल शोध छात्रों के लिए होता है। भानु कुमार लिखित वैज्ञानिक कहानी 'जंगली पुदीना: जंगली घास से एक अद्भुत औषधि' को 100 सर्वश्रेठ चयनित कहानी वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। पुरस्कार के रूपमें दस हज़ार रूपये एवं एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। भानु कुमार ने अपनी पीएचडी के दौरान जंगली पुदीना पर शोध कार्य किया है। गौरतलब है कि सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ उदयीमान विज्ञानियों का एक हब माना जाता है और यहां के शोध एवं शोधार्थियों का वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में देश-दुनिया में नाम है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]