स्वतंत्र आवाज़
word map

रेलवे ने किए कोरोना से रोकथाम के बड़े उपाए

रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में जन जागरुकता अभियान

रेलमंत्री व रेल बोर्ड के अध्यक्ष ने की तैयारियों की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 March 2020 03:45:06 PM

indian railway logo

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए व्यापक उपाए किए हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल बोर्ड को भारतीय रेल प्रणाली में कोरोना वायरस की पर्याप्त रोकथाम के उपाए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। रेल बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने तैयारियों की समीक्षा की तथा प्राथमिकताओं और निर्देश पर वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से सभी महाप्रबंधकों के साथ बैठक भी की। रेलमंत्री ने इस अवसर पर कहा है कि रेलवे बोर्ड, जोन तथा मंडलस्तर पर निगरानी और समन्वय किया जा रहा है, रेल प्रणाली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, रेल कर्मचारियों को इस बारे में संवेदी एवं शिक्षित बनाया गया है तथा संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग और तालमेल सुनिश्चित किया जा रहा है।
भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे स्टेशनों तथा रेलगाड़ियों में जन-साधारण की जागरुकता के लिए स्थानीय भाषाओं में सूचना शिक्षा और संचार सामग्री लगाए हैं और अस्पताल जाने वाले रोगियों तथा रेलवे आवासीय परिसरों में यह सामग्रियां वितरीत की जा रही है। जागरुकता के लिए रेलवे स्टेशनों पर ऑडियो और वीडियो क्लिप चलाए जा रहे हैं, स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं। रेलवे अस्पतालों में बुखार ग्रस्त व्यक्तियों को अन्य रोगियों से अलग रखा जा रहा है। बुखार वाले मामलों के लिए अलग से वार्ड स्थापित किए गए हैं, ऐसे क्षेत्रों में चिकित्साकर्मियों को सुरक्षात्मक उपायों के साथ तैनात किया गया है।
रेलवे अस्पतालों में 1100 अलग बिस्तर लगाए गए हैं, ताकि कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों का इलाज किया जा सके। चिकित्साकर्मियों को किसी भी रेलवे अस्पताल जोन/पीयू की स्वास्थ्य इकाई में कोरोना वायरस बीमारी के संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना रेलवे बोर्ड तथा स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करने की सलाह दी गई है। जोन/पीयू के सभी चिकित्सा प्रभारियों को इस बारे में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित राज्य के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में रहने तथा ऐसे अधिकारियों के सुझाव उपाए करने की सलाह दी गई है। सभी रेलवे अस्पतालों में नियंत्रण कक्ष और टेलीफोन हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]