स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 31 August 2020 06:15:47 PM
पटना/ नई दिल्ली। डाकघर और इसकी सेवाएं वर्तमान समय में लोगों की आवश्यकता का प्रमुख अंग बन गई हैं। भारतीय डाक, केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है, जोकि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक विभिन्न सेवाएं सुचारु रूपसे पहुंचा रहा है। आम जनता की विभिन्न दिनचर्या को स्पर्श करते हुए डाकघर आज इतना लोकप्रिय हो चुका है कि उसपर लोगों का भरोसा और विश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। डाकघर को सुचारु रूपसे चलाने और सही दिशा-निर्देश देने में प्रमंडलीय कार्यालय अहम भूमिका निभाते हैं, इस उद्देश्य को मद्देनज़र आज केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग से नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल, नवसृजित लोहियानगर प्रधान डाकघर एवं खुसरुपुर उप डाकघर भवन का लोकार्पण किया।
पटना साहिब डाक प्रमंडल के अंतर्गत 1 प्रधान डाकघर, 42 उपडाकघर एवं 202 शाखा डाकघर आते हैं, जोकि पटना प्रमंडल के 28 उपडाकघर, 123 शाखा डाकघर एवं नालंदा प्रमंडल के 14 उपडाकघर, 79 शाखा डाकघर को विभाजित कर बनाए गए हैं। इस नवसृजित पटना साहिब डाक प्रमंडल के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी प्रधान डाकघर, उपडाकघर एवं शाखा डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैस हैं और सभी प्रकार कि सेवाएं डिजिटल प्लैटफ़ार्म पर देने में सक्षम हैं। लोहियानगर कंकड़बाग पटना शहर के मध्य में अवस्थित प्रमुख रिहायशी कॉलोनी है, जोकि आबादी के हिसाब से एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी है। काफी साल से लोहियानगर उपडाकघर इस इलाके में कार्य करता आ रहा है, जिससे पूरे कंकड़बाग क्षेत्र को डाक सेवाएं मिल रही हैं। अभी तक पटना जिले में प्रधान डाकघर के रूपमें पटना जीपीओ तथा बांकीपुर कार्यरत थे। लोहियानगर उपडाकघर को प्रधान डाकघर में उत्क्रमित हो जाने से इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग भी पूरी हो गई है।
खुसरुपुर उपडाकघर पटना जिले के प्राचीनतम डाकघरों में से एक है, यह पूर्व में पटना प्रमंडल के अंतर्गत आता था, अब विभाजन के बाद यह उपडाकघर नवनिर्मित पटना साहिब प्रमंडल के अंतर्गत आ गया है। खुसरुपुर उपडाकघर के अंतर्गत 19 शाखा डाकघर हैं, जो दूर दराज के गावों को विभिन्न प्रकार की डाक सेवाएं प्रदान करते हैं। इस डाकघर में ग्रामीण/ डाक जीवन बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह डाकघर सभी आधुनिक तकनीकों से लैस है, क्षेत्र की करीब एक लाख आबादी को सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस डाकघर का भवन जर्जर हो चुका था, केंद्रीय संचार मंत्री का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने इसके निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की और बहुत जल्द ही खुसरुपुर उपडाकघर सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर नए भवन में कार्य करेगा।
संचारमंत्री रविशंकर प्रसाद ने बेगूसराय प्रधान डाकघर भवन, मुजफ्फरपुर पार्सेल हब और भागलपुर डाक क्षेत्रीय कार्यालय भवन का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, सुरेश कुमार शर्मा, अजय निषाद, सांसद मुजफ्फरपुर, अजय मंडल सांसद भागलपुर, अरुण कुमार सिन्हा विधायक कुम्हरार, रणविजय सिंह विधायक बख्तियारपुर, रजनीश कुमार, संजीव चौरसिया विधायक दीघा एवं नितिन नवीन विधायक बांकीपुर विधानपार्षद बेगूसराय विशिष्ट अतिथि के रूपमें लोकार्पण समारोह से जुड़े। समारोह की अध्यक्षता मुख्य डाक महाध्यक्ष बिहार डाक परिमंडल के अनिल कुमार ने की।