स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 23 September 2020 06:08:43 PM
लखनऊ। कोरोना मरीजों की रिकार्ड संख्या सामने आने के बाद लखनऊ के एक जांच केंद्र ने देश में अन्य संस्थानों के मुकाबले सैंपलों पर काम करने में औसतन सबसे कम समय लिया है। बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पलायोसाइंसेज (बीएसआईपी) में प्रतिदिन 1000 से 1200 सैंपलों की जांच की जाती है, जो इसके उभार की कहानी बयां करती है। यह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का एक स्वायत्त संस्थान है, जो ना केवल राज्य में बल्कि देशभर में सैंपलों पर काम करने के औसत समय के मामले में सबसे आगे है। आठ सदस्यों की एक छोटी टीम वाली यह लैब उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैंपलों की जांच 24x7 कर रही है। इस प्रकार SARS-CoV-2 जीनोटाइप आधारित विश्लेषण का उपयोग करके भारत में कोविड-19 का फैलाव का रियल टाइम ट्रैकिंग विकसित किया जा रहा है।
बीएसआईपी में 50,000 से अधिक सैंपल की टेस्ट की गई है, जिनमें से शून्य लंबित के साथ SARS-CoV-2 के लगभग 1600 सैंपलों पॉजिटिव पाए गए। वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए और इस महामारी को रोकने में मदद करने के वास्ते अधिकारियों की मदद के लिए बीएसआईपी ने 24 घंटे के रिकॉर्ड समय में संबंधित जिलों को परीक्षण रिपोर्ट (दैनिक आधार पर) प्रदान की है। बीएसआईपी ने राज्य में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से हाथ मिलाया है, जो लखनऊ के उन पांच केंद्रीय सरकारी अनुसंधान संस्थानों में से एक बन गया है, जिसने कोविड-19 की लैब्रटोरी जांच शुरू करने के लिए प्रारंभिक कदम उठाया। मुख्य रूपसे संस्थान में पुराने डीएनए कार्य के लिए बीएसएल-2 ए लैब्रटोरी की उपलब्धता जांच के लिए तुरंत तैयारी के लिए आवश्यक जरूरत बन गया। नैदानिक सेवा के अलावा बीएसआईपी कोविड-19 महामारी से संबंधित शोध गतिविधियों में भी सक्रिय रूपसे शामिल है।
बीएसआईपी ने कोविड-19 जांच के लिए आवश्यक अनुमति के लिए अप्रैल की शुरुआत में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क किया। आईसीएमआर और यूपी सरकार द्वारा प्रयोगशाला के निरीक्षण और अनुमति के बाद बीएसआईपी लखनऊ में केंद्र सरकार के पांच संस्थानों में पहला संस्थान बन गया, जिसने 2 मई 2020 से आरटी-पीसीआर आधारित जांच शुरू कर दी थी। संस्थान ने प्रतिदिन 100-150 सैंपलों की जांच शुरू की थी, जो जुलाई 2020 के महीने से प्रतिदिन 1000-1200 सैंपल तक बढ़ गया है। प्रयोगशाला कर्मचारियों के उचित प्रबंधन और समर्पण के कारण बीएसआईपी का सैंपल प्रक्रिया पूरा करने में औसत समय कम हो गया है। इस समय बीएसआईपी 18 घंटे के औसत समय में सैंपलों की जांच और रिपोर्ट दे रहा है, इसके अलावा सैंपल लेने के 18 घंटों के भीतर लंबित सैंपल करीब शून्य हो जाता है।
डीएसटी के सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर मौजूदा मानव संसाधन और शोध के लिए बनाए गए बुनियादी ढांचे को फिर से तैयार करने का एक आदर्श उदाहरण है, जो संकट के समय में गति, स्केल और समाधान के साथ जरूरतों का प्रभावी ढंग से समाधान करते हैं। टीम के 8 सदस्य बीएसआईपी के निदेशक डॉ वंदना प्रसाद और कोविड-19 लैब के नोडल इंचार्ज डॉ अनुपम शर्मा की अगुवाई में दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। पुराने डीएनए लैब्रटोरी के प्रभारी डॉ नीरज राय कोविड केंद्र के भी प्रभारी हैं। कोविड-19 लैब मैनेजर के रूपमें नागार्जुन पी लैब में लागातार जांच के लिए सभी जरूरतों का ध्यान रखता है। नागार्जुन पी के साथ डॉ इंदु शर्मा, डॉ वरुण शर्मा, बीएसआईपी बीएसएल-2 ए लैब्रटोरी में काम करते हैं। पेशे से एक विज्ञान शिक्षक सत्यप्रकाश अपनी इच्छा से काम कर रहे हैं। वह संबंधित अधिकृत पोर्टलों को परिणामों की समय पर रिपोर्टिंग का ध्यान रखते हैं।