स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 7 January 2021 02:55:48 PM
मुंबई। मैग्मा फाउंडेशन कोलकाता ने मैग्मा एम स्कॉलर-2020 के लिए मेरिट सूची की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 से मैग्मा मेधावी छात्रों को एम-स्कॉलर प्रदान कर रहा है और 400 छात्रों को स्कॉलर शिप दी जा चुकी है। इस नई सूची के अनुसार लाभार्थी छात्रों की संख्या अब 500 तक चली जाएगी। मैग्मा एम-स्कॉलर-2020 की मुख्य जानकारियां हैं-कुल पूछताछ लगभग 1200, ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए 825, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार 12 राज्यों से 108 जिनमें 8 प्रतीक्षा सूची में हैं, शीर्ष 100 में जोनल ब्रेकअप पूरब-51, पश्चिम-2, उत्तर-5, दक्षिण-42, इनमें भी शीर्ष 100 में 48 पुरुष और 52 महिलाएं हैं। मेरिट सूची में शीर्ष 100 में 33 बीए, 23 बीकॉम, 29 बीएससी, 14 इंजीनियरिंग 14 और 1 अन्य है। शीर्ष 100 का स्कोर कार्ड 96% से ऊपर-55 और 95% से नीचे-45 है।
मैग्मा फिनकॉर्प लिमिटेड सीएसआर के प्रमुख कौशिक सिन्हा ने बताया कि मैग्मा एम स्कॉलर-2020 के लिए चुने गए छात्रों की प्रोफ़ाइल में है-कुछ बोर्ड टॉपर्स, ज्यादातर परिवारों की मासिक आय 3500 या 6000 है। पारिवारिक पृष्ठभूमि माता-पिता दैनिक मज़दूरी, वाहन चालक, राजमिस्त्री, साइकिल मरम्मत मैकेनिक, मोबाइल मैकेनिक, दर्जी, किसान आदि है। कौशिक सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक सफल राष्ट्र की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि एम-स्कॉलर परियोजना में निवेश के माध्यम से मेग्मा जो गरीब आर्थिक पृष्ठभूमि से मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, 'सबसे छोटे सपने में निवेश' के आदर्श वाक्य का पालन कर रही है। उनका कहना है कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बीच लगभग 50 प्रतिशत बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं और हमारा ध्यान उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा में वापस लाना है।
कौशिक सिन्हा ने कहा कि मैग्मा एम स्कॉलर 400 छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की पेशकश करने में सहायक है, जिनमें से कई पहले से ही अपने पेशेवर करियर के लिए आकर्षक कॉर्पोरेट असाइनमेंट प्राप्त कर रहे हैं, इस तरह हम राष्ट्र की उन्नति में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। कौशिक सिन्हा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे सभी पूर्व छात्र आने वाले दिनों में उपलब्धियां हासिल करने वाले विचारक, नवप्रवर्तक और स्पष्ट लीडर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मैग्मा की प्रमुख सीएसआर पहल दीर्घकालिक दृष्टिकोण और 'ग्रामीण-शहरी भारत' पर केंद्रित है। कौशिक सिन्हा का दावा हैकि मैग्मा ऐसी पहलें करता है जो टिकाऊ होती हैं और समाज को उसके दीर्घकालिक लाभ होते हैं। वे कहते हैं कि हम शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता के क्षेत्र में योगदान करने का प्रयास करते हैं, ताकि समाज के अधिक वंचितों और असहाय लोगों की मदद की जा सके।