स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 30 July 2021 01:25:26 PM
बेंगलुरु। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने 28 और 29 जुलाई को प्रशिक्षण कमान के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यालय प्रशिक्षण कमान बेंगलुरु का दौरा किया। एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल आरडी माथुर ने आगमन पर वायुसेना प्रमुख का स्वागत किया और उन्हें मुख्यालय में भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वायुसेना प्रमुख ने कमांडरों को संबोधित करते हुए सतर्क रहने और भारतीय वायुसेना को सौंपी गई सभी अभियानगत ज़िम्मेदारियों को निभाने केलिए तैयार रहने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वायुसेना प्रमुख ने कोविड की दूसरी लहर के कारण गंभीर बाधाओं के बावजूद प्रशिक्षण संबंधी प्रतिबद्धताओं को समय पर पूरा करने केलिए प्रशिक्षण कमान के तहत सभी प्रशिक्षण अकादमियों और स्टेशनों की कड़ी मेहनत की सराहना की।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने इस साल फरवरी के महीने के दौरान येलहंका में अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम एयरो इंडिया 2021 और चीफ्स ऑफ एयर स्टाफ कॉन्क्लेव के आयोजन के दौरान कमान के वायु योद्धाओं की दिखाई गई पेशे संबंधी काबिलियत की सराहना भी की। वायुसेना प्रमुख ने योग्य अधिकारियों को 'बेस्ट स्टेशन' ट्राफियां प्रदान कीं और कमांडरों से आग्रह किया कि वे अपने प्रारंभिक वर्षों में युवाओं और महिलाओं को तैयार करके नींव सुदृढ़ बनाने की दिशा में अपने प्रयास जारी रखें, क्योंकि यह भारतीय वायुसेना की अभियानगत क्षमता में वृद्धि करने और उसका रूपांतरण करने की आधारशिला है।