स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना के वाहन बेड़े केलिए ईंधन प्रबंधन

एयर चीफ ने किया ऊर्जा सुरक्षा 'फ्लीट कार्ड' का शुभारंभ

आईओसीएल के सहयोग से 'फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 29 March 2022 12:48:43 PM

air chief launches energy security 'fleet card'

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के सहयोग से अपने विभिन्न वाहनों के बेड़े केलिए 'फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव' की शुरुआत करके ईंधन आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंधन करने के मामले में एक बड़ी छलांग लगाई है, जो वायुसेना की अभिनव पहल के रूपमें ईंधन के रसद प्रबंधन के मामले में एक खासी बड़ी तब्दीली लाती है। पश्चिमी वायु कमान के कमांडिंग-इन-चीफ एयर ऑफिसर एयर मार्शल एस प्रभाकरन और आईओसीएल के चेयरमैन एसएम वैद्य की मौजूदगी में वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वायुसेना के यात्रा कर रहे वाहनों केलिए ऊर्जा सुरक्षा 'फ्लीट कार्ड' का शुभारंभ पश्चिमी वायु कमान मुख्यालय सुब्रतो पार्क में समारोहपूर्वक किया।
गौरतलब हैकि पश्चिमी वायुकमान मुख्यालय को फ्यूल ऑन मूव के इस नए कॉन्सेप्ट के कार्यांवयन और निष्पादन केलिए प्रमुख एजेंसी के रूपमें चिह्नित किया गया है। फ्लीट कार्ड की उपलब्धता से संबंधित काफिले को किसी भी आईओसीएल ईंधन स्टेशनों पर ईंधन भरने की अनुमति मिलेगी, जिससे उनकी आवाजाही की रफ्तार में बढ़ोतरी होगी और देशभर में ऑपरेशनल लोकेशनों पर उनके तैयार रहने का समय घटेगा। सीएएस ने इस पहल केलिए टीम डब्ल्यूएसी और आईओसीएल की सराहना की, जिसने भारतीय वायुसेना की परिचालन तैयारियों और क्षमता को बढ़ाया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]