स्वतंत्र आवाज़
word map

आर्मी मेडिकल कोर में अमृत महोत्सव

मेडिकल कोर स्थापना दिवस पर मोटरसाइकिल अभियान

सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक ने झंडी दिखाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 4 April 2022 02:02:35 PM

motorcycle campaign on the foundation day of medical corps

नई दिल्ली। सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता ने आजादी के अमृत महोत्सव केतहत 258वें आर्मी मेडिकल कॉर्प्स के स्थापना दिवस पर नई दिल्ली से मोटरसाइकिल अभियान झंडी दिखाकर रवाना किया। मोटरसाइकिल अभियान की योजना में 4 कमांड और सात उत्तर पूर्वी राज्यों सहित 12 राज्यों को शामिल किया गया है। मोटरसाइकिल जावा मोटर्स के स्पेशल क्लासिक आर्मी फ्लीट एडिशन की हैं। अभियान के दौरान डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को प्रेरित करने केलिए टीम 100 से अधिक सेना और नागरिक चिकित्सा प्रतिष्ठानों का दौरा करेगी। महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाले दूर-दराज क्षेत्रों में तैनात द कोरोना वॉरियर्स, सर्वे संतु निरामया के आदर्श वाक्य केसाथ सैनिकों केसाथ कंधे से कंधा मिलाने की भावना को परिपुष्ट बनाना है।
गौरतलब हैकि आर्मी मेडिकल कॉर्प्स देश का सबसे बड़ा स्वास्थ्य देखभाल संगठन है, पिछले सात दशक से दूरस्थ क्षेत्रों में सैन्य और नागरिक दोनों तरह के कर्मियों केलिए जिम्मेदारी से चिकित्सा देखभाल प्रदान कर रहा है। एएमसी के इतिहास में अद्वितीय यह मोटरसाइकिल अभियान विशेष रूपसे आर्मी मेडिकल कोर का स्वास्थ्य दल चला रहा है। अभियान के दौरान 18 दिन के ड्राइविंग समय में जंगलों और पहाड़ों में 5500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जाएगी, जो अपने आपमें एक अदम्य साहसपूर्ण कार्य है और इस अभियान में एक तरह से मनुष्य और मशीन दोनों के धैर्य की परीक्षा होगी। अभियान में जंगलों, घने वनों और उत्तर पूर्व राज्यों के पहाड़ों में खतरनाक सड़कों पर तीव्रगति में ड्राइविंग करना शामिल है। अभियान दल में 3 विशेष अधिकारी, 2 चिकित्सा अधिकारी, 3 गैर-तकनीकी अधिकारी और 2 अन्य रैंक के अधिकारियों केसाथ सेना चिकित्सा कोर के 2 आरक्षित सदस्य शामिल हैं।
मोटरसाइकिल टीम का नेतृत्व कर्नल राजेश डब्ल्यू अधाऊ एसएम कर रहे हैं और वह एक पर्वतारोही साहसिक उत्साही और कारगिल युद्ध के दिग्गज योद्धाओं में भी शामिल हैं। अभियान टीम के अन्य सदस्यों में शानदार पर्वतारोही कर्नल संजय कुमार, गहन मनोचिकित्सक लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चोपड़ा, अनुभवी बाइक चालक एवं प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल वीरभद्रप्पा, प्रसिद्ध बाइकर एवं बालरोग विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल मृगंक चौबे, अनुभवी बाइक राइडर एवं पिछले एएमसी मोटरसाइकिल अभियान से लिम्का बुक रिकॉर्डधारक कर्नल महेश महतो, लंबी दूरी के साइकिल चालक मेजर गिरीश और 33000 किलोमीटर से अधिक मोटरसाइकिल अभियानों का अनुभव रखने वाले पैरा मोटर पायलट मेजर श्रीनिवास शामिल हैं।
हवलदार विनायक डी धमाले और एनके दीपक कुमार सिंह 45000 किलोमीटर से अधिक बाइक की सवारी के अनुभव केसाथ अनुभवी बाइक सवार हैं और ये एएमसी मोटरसाइकिल अभियान का भी हिस्सा भी रहे हैं। इन्होंने भारतीय सेना केलिए इंडिया बुक और लिम्का बुक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। हवलदार योगेश मटवा और एनके सतीश डी रिज़र्व के रूपमें टीम का हिस्सा बने हैं। यह अद्वितीय प्रयास न केवल सेना के सभी रैंकों केबीच 'एस्पिरिट डी कॉर्प्स और रोमांच की भावना' को आत्मसात करेगा, बल्कि एएमसी योद्धाओं के कठिन और मजबूत इरादों को भी ज़ाहिर करने में मदद करेगा। इस अवसर पर चिकित्सा सेवा महानिदेशक सेना और सीनियर कर्नल कमांडेंट नौसेना एवं वायुसेना लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]