स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत और किर्गिस्तान के बीच सैन्याभ्यास

युद्ध कौशल की बेहतरीन कार्य प्रणालियां अभ्यास में साझा कीं

हिमाचल प्रदेश के विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल बकलोह में अभ्‍यास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 6 April 2022 06:16:00 PM

military exercise between india and kyrgyzstan

शिमला। भारत और किर्गिस्तान केबीच संयुक्त विशेष बल अभ्यास का 9वां संस्करण संपन्न हो गया है। यह संयुक्‍त अभ्‍यास विशेष बल प्रशिक्षण स्कूल बकलोह हिमाचल प्रदेश में 25 मार्च को शुरू हुआ था। पिछले दो हफ्तों में भारत और किर्गिस्तान के विशेष सैन्यबलों की टुकड़ियों ने संघर्ष के पूरे स्पेक्ट्रम में मौजूदा और आकस्मिक खतरों का मुकाबला करने केलिए अपनी विशेषज्ञता, तकनीकों और युद्ध कौशल की बेहतरीन कार्य प्रणालियों को साझा किया। भारत-किर्गिस्तान केबीच सैन्याभ्यास के दौरान कॉम्‍बेट शूटिंग, स्निपिंग, पहाड़ों में जीवित बचने, बंधक होने पर बचाव और निहत्थे युद्ध का व्यापक अभ्यास किया।
भारत और किर्गिस्तान के भाग लेने वाले विशेष सैन्यबलों की टुकड़ियों के बीच विशेष कौशल और तकनीकों को साझा करने के अलावा संयुक्त प्रशिक्षण ने भारत और किर्गिस्तान केबीच मौजूदा रिश्‍तों को और मजबूत किया है। इससे पिछले कुछ वर्ष में दोनों देशों केबीच रणनीतिक स्वायत्तता, लोकतांत्रिक मूल्यों और आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं करने केलिए पारस्परिक सम्मान को बढ़ावा मिला है। गौरतलब हैकि भारत मध्य एशिया के साथ घनिष्ठ संबंध साझा करता है और किर्गिस्तान केसाथ भारत के राजनीतिक संबंध पारंपरिक रूपसे मधुर और मैत्रीपूर्ण हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]