स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 13 April 2022 03:44:35 PM
पुणे। थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने उप थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे केसाथ पुणे दौरे पर बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर में एक समारोह केदौरान स्वदेश में ही विकसित क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम, इन्फैंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल और अल्ट्रा लॉन्ग रेंज ऑब्जर्वेशन के पहले सेट को सेवा में शामिल किया। इन्हें टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड ने उन्नत प्रणाली से तैयार किया है, साथही भारत फोर्ज द्वारा विकसित मोनोकोक हल मल्टीरोल माइन प्रोटेक्टेड आर्मर्ड व्हीकल को भी उन्होंने सेवा में नियुक्त किया है।
सेना प्रमुख ने भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने और पिछले कई दशक से भारतीय सेना केसाथ निरंतर जुड़ाव केलिए टाटा तथा भारत फोर्ज की सराहना की। टीएएसएल और भारत फोर्ज द्वारा इन स्वदेशी रूपसे विकसित रक्षा प्रणालियों को शामिल करने से भविष्य के युद्धों में भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी। इस अवसर पर कई सेवानिवृत्त और सेवारत गणमान्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।