स्वतंत्र आवाज़
word map

रक्षा और आयुष मंत्रालय में करार

सैन्य अस्पतालों में शुरू करेंगे आयुर्वेद केंद्र

वैश्विक आयुष निवेश व नवाचार सम्मेलन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 April 2022 01:11:19 PM

mou between the ministry of defense and ayush

गांधीनगर। रक्षा मंत्रालय ने आयुष मंत्रालय केसाथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, इनमें पहला एमओयू 37 छावनी अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने केलिए है, वहीं दूसरा समझौता ज्ञापन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के 12 सैन्य अस्पतालों में आयुर्वेद केंद्र शुरू करने के संबंध में है। इन समझौता ज्ञापनों पर 20-22 अप्रैल 2022 तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर में तीन दिवसीय विशाल समारोह वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए।
आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक, डीजीएएफएमएस सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता और रक्षा संपदा की अतिरिक्त महानिदेशक सोनम यांगडोल ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इस कदम से छावनियों में रहने वालों के साथ-साथ इन अस्पतालों पर निर्भर सशस्त्र बलों के कर्मियों के परिवारों एवं नागरिकों को आयुर्वेद की अच्छी तरहसे स्थापित और समय पर जांच की गई चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। ये आयुर्वेद केंद्र 1 मई 2022 से पूरे देशमें काम करना शुरू कर देंगे। गौरतलब हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित किया था, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]