स्वतंत्र आवाज़
word map

ब्रह्मोस का विमान से हवा में अचूक निशाना

ब्रह्मोस मिसाइल का पहलीबार बहुत अधिक दूरी पर लक्ष्य संधान

वायुसेना को प्राप्त हो गई समुद्र तक सटीक लक्ष्य साधने की क्षमता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 May 2022 01:40:00 PM

brahmos air-launched missile was successfully fired from su-30 mki fighter aircraft

नई दिल्ली। भारत ने एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से हवा में मार करनेवाली ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित दूरी के संस्करण को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया है। ब्रह्मोस ने विमान से प्रक्षेपण योजना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निर्दिष्ट लक्ष्य पर सीधे निशाना लगाया। यह एसयू-30 एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल के विस्तारित दूरी के संस्करण का पहला प्रक्षेपण था। इसके साथ भारतीय वायुसेना ने बहुत अधिक लंबी दूरी पर ज़मीन या समुद्र में लक्ष्य के खिलाफ एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से सटीक निशाना लगाने की क्षमता प्राप्त कर ली है।
भारतीय वायुसेना, नौसेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के समर्पित तथा सहक्रियात्मक प्रयासों ने इस उपलब्धि को हासिल करने केलिए राष्ट्र की क्षमता को साबित किया है। एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान के उच्च प्रदर्शन केसाथ संयोजित मिसाइल की विस्तारित दूरी की क्षमता भारतीय वायुसेना को एक रणनीतिक पहुंच और भविष्य के युद्ध क्षेत्रों में प्रभाव बनाने की क्षमता प्रदान करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]