स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय नौसेना बेड़े की मारक क्षमता बढ़ी

प्रतिष्ठित पी17ए के सातवें जहाज के निर्माण की नींव रखी गई

आधुनिक तकनीक एकीकृत निर्माण अपनाते हुए युद्धपोत निर्माण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 29 June 2022 01:57:35 PM

foundation stone laid for the construction of the seventh ship of the iconic p17a

मुंबई। भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित पी17ए के सातवें जहाज वाई-12654 के निर्माण की नींव मेसर्स मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई में नौसेना डिजाइन (सरफेस शिप ग्रुप) के महानिदेशक रियर एडमिरल जीके हरीश ने औपचारिक रूपसे रखी। यह समारोह भारतीय नौसेना और एमडीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। जहाजों के निर्माण में इस तरह नींव रखना एक प्रमुख गतिविधि है, जो बिल्डिंग बर्थ पर युद्धपोतों की निर्माण प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है। पी17ए श्रेणी केतहत सात युद्धपोतों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से चार एमडीएल में और तीन एमडीएल केसाथ लीडयार्ड के रूपमें जीआरएसई में बनाए जा रहे हैं।
पी17ए श्रेणी के युद्धपोत स्वदेशी रूपसे विकसित स्टील का उपयोग करके बनाए जा रहे हैं और एकीकृत प्लेटफॉर्म प्रबंधन प्रणाली के साथ हथियारों और सेंसर से सुसज्जित हैं। इन युद्धपोतों का निर्माण आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया प्रतिबद्धता केलिए एक बढ़ावा है, जिसमें एमएसएमई सहित स्वदेशी फर्मों पर उपकरण और सिस्टम के 75 प्रतिशत ऑर्डर स्वदेशी सामग्री केलिए हैं। पी17ए जहाजों का निर्माण आधुनिक तकनीक एकीकृत निर्माण को अपनाते हुए युद्धपोत निर्माण की अवधारणा में भिन्न होता है, जहां युद्धपोतों की निर्माण अवधि को कम करने केलिए ब्लॉक जोड़े जाने से पहले सेही तैयार किए जाते हैं। जब ये युद्धपोत नौसेना में शामिल हो जाएंगे तो यह भारतीय नौसेना के बेड़े की मारक क्षमता को और बढ़ाएंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]