स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 2 July 2022 01:19:55 PM
लखनऊ। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 30 वर्ष की अवधि केलिए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाले पांच हवाई अड्डों के संचालन केलिए संचालन और प्रबंधन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये पांच हवाई अड्डे अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुइरपुर और श्रावस्ती हैं। एएआई की ओर से एनवी सुब्बारायुडु ईडी (एसआईयू) और उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग के विशेष सचिव कुमार हर्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। एमओयू का आदान-प्रदान एएआई के अध्यक्ष संजीव कुमार और उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डीएस मिश्रा और सदस्य योजना (एएआई) एके पाठक भी उपस्थित थे।
एएआई इन हवाई अड्डों का समझौते के अनुसार संचालन और प्रबंधन करेगा और सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। संचार नेविगेशन निगरानी एवं हवाई यातायात प्रबंधन सेवाएं भी एएआई प्रदान करेगा, जिसके लिए राज्य सरकार एक अलग समझौता करेगी। इसके अलावा आरक्षित संबंधित सेवाएं भारत सरकार प्रदान करेगी, जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार केसाथ अलग समझौता ज्ञापन करेगी। एएआई इन पांच हवाई अड्डों केलिए हवाई अड्डा लाइसेंस प्राप्त करने और उसे बनाए रखने केलिए भी जिम्मेदार होगा। समझौते के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार हवाई अड्डों को वाणिज्यिक संचालन केलिए तैयार करने हेतु प्रारंभिक पूंजीगत कार्यों को पूरा करेगी एवं सभी चल और अचल संपत्तियों केसाथ-साथ प्रासंगिक अनुमोदन, संचालन और प्रबंधन केलिए एएआई को दस्तावेज सौंपेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार हवाई अड्डे पर अंदर और बाहर पानी, बिजली और जल निकासी कनेक्शन आदि जैसी उपयोगिताओं केलिए समर्पित बुनियादी ढांचा प्रदान करेगी। यह पहली बार है, जब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाले हवाई अड्डों के संचालन केलिए राज्य सरकार केसाथ एक ओएंडएम समझौता कर रहा है। गौरतलब हैकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सबसे बड़ा हवाई अड्डा परिचालक और एकमात्र हवाई नौवहन सेवा प्रदाता होने के नाते देशभर में हवाई संपर्क प्रदान करने केलिए प्रतिबद्ध है।