स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 6 August 2022 02:28:17 PM
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने समुद्र विज्ञान एवं मौसम विज्ञान में उपग्रह आधारित नौसेना अनुप्रयोगों पर डेटा साझाकरण और सहयोग पर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (इसरो) अहमदाबाद से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पहल केसाथ दोनों संगठनों केपास आपसी सहयोग का एक साझा मंच होगा, जिसमें एसएसी की वैज्ञानिक प्रगति का तालमेल भारतीय नौसेना के प्रयासों से कराया जाएगा। इससे देशकी रक्षा को उपग्रह डेटा पुनर्प्राप्ति और अनुप्रयोगों के क्षेत्रमें तेजीसे विकास केसाथ देशकी रक्षा को बनाए रखा जा सकेगा। यह समझौता ज्ञापन 2017 में हस्ताक्षरित पिछले समझौता ज्ञापन का विस्तार है और दो संगठनों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाएगा।
भारतीय नौसेना और इसरो केबीच सहयोग के व्यापक क्षेत्रमें गैर-गोपनीय अवलोकन संबंधी डेटा साझा करना, एसएसी से उत्पन्न मौसम संबंधी जानकारियों का सैन्य अभियानों में इस्तेमाल और नए उपकरणों के विकास, अंशांकन और ओशन मॉडल के सत्यापन केलिए उपग्रह डेटा के प्रसंस्करण हेतु विषय विशेषज्ञों का प्रावधान शामिल है। भविष्य में सार्थक बातचीत और पेशेवर ढंग से आदान-प्रदान केलिए अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र और भारतीय नौसेना ने यह समझौता किया है।