स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय नौसेना के पूर्वचीफ सिंगापुर में सम्मानित

भारत-सिंगापुर संबंधों में एडमिन सुनील लांबा का शानदार योगदान

सिंगापुर के रक्षामंत्री ने मेधावी सेवा सेना पदक से सम्मानित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 9 September 2022 12:30:56 PM

former chief of indian navy honored in singapore

सिंगापुर। सिंगापुर गणराज्य की राष्ट्रपति मैडम हलीमा याकूब ने भारतीय नौसेना के पूर्व चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) को प्रतिष्ठित पिंगट जसा जेमिलंग (टेंटेरा) यानी मेधावी सेवा पदक (सेना) से सम्मानित किया। सिंगापुर के रक्षामंत्री डॉ एनजी इंग हेन ने सिंगापुर रक्षा मंत्रालय में एक भव्य अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति की ओरसे एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) को सम्मानित किया। यह सम्मान भारत और सिंगापुर केबीच मजबूत द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के साथ-साथ दोनों नौसेनाओं केबीच जुड़ाव को मजबूत करने केलिए एडमिन सुनील लांबा के शानदार योगदान को पहचान प्रदान करता है। नौसेना प्रमुख के रूपमें उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय नौसेना ने अक्टूबर 2018 में विशाखापत्तनम में सिंगापुर-भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (सिम्बैक्स) के 25वें संस्करण की मेजबानी की थी।
एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) ने अभ्यास के समुद्री चरण के समापन दिवस केलिए आईएनएस शक्ति पर सिंगापुर गणराज्य की नौसेना के तत्कालीन नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल लुई चुआन होंग केसाथ सिंगापुर के रक्षामंत्री डॉ एनजी इंग हेन की मेजबानी करने को दिली तौरपर याद किया। समुद्री चरण के दौरान सिंगापुर के रक्षामंत्री एवं गणमान्य नागरिकों ने पहलीबार दोनों नौसेनाओं की अंतर संचालनीयता के स्तर को देखा, जिसमें दोनों नौसेनाओं के भाग लेनेवाले जहाजों, विमानों और पनडुब्बियों के लाइव मिसाइल फायरिंग सहित उच्चस्तरीय अभियानगत युद्धाभ्यास को सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया था। एडमिरल सुनील लांबा के नेतृत्व में दोनों नौसेनाओं केबीच अनेक रक्षा समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए थे, जिसमें नेवी कोऑपरेशन एवं म्युच्वल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट शामिल हैं।
एडमिरल सुनील लांबा ने 2017 में पहले गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव की भी मेजबानी की थी, जिसमें सिंगापुर प्रतिभागियों मेसे एक था। नौसेना प्रमुख के रूपमें अपने कार्यकाल के दौरान एडमिरल लांबा ने सिंगापुर गणराज्य नौसेना की पचासवीं वर्षगांठ को मनाने केलिए इंटरनेशनल मेरीटाइम रिव्यु में भाग लिया था, साथही इंटरनेशनल मेरीटाइम एंड डिफेंस एक्सपो तथा इंटरनेशनल मेरीटाइम सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में भी भाग लिया था, जिनकी सह-मेज़बानी मई 2017 में आईएमडीईएक्स-एशिया केसाथ आरएसएन ने की थी। एडमिरल सुनील लांबा (सेवानिवृत्त) ने सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेज चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स लेफ्टिनेंट जनरल मेल्विन ओंग और सिंगापुर नेवी के प्रमुख रियर एडमिरल आरोन बैंग से भी मिले। इस दौरान एडमिरल लांबा ने द्विपक्षीय संबंधों की गति को बनाए रखने केलिए सिंगापुर के नेतृत्व की सराहना की और सहयोग के नए रास्ते पर विचार साझा किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]