स्वतंत्र आवाज़
word map

जनरल अनिल चौहान बनाए गए सीडीएस!

राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में अनुकरणीय योगदान

सेना में चालीस वर्ष के करियर में विशिष्ट और शानदार सेवाएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 29 September 2022 12:39:25 PM

lieutenant general anil chauhan cds

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त कर दिया गया है। वे लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत का स्थान ले रहे हैं, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे। जनरल (सेवानिवृत्त) अनिल चौहान कार्यभार ग्रहण करने की तिथि और अगले आदेश तक भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूपमें भी कार्य करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान अपने सैनिक करियर में लगभग 40 वर्ष से अधिक कमांड, स्टाफ और सहायक पदों पर रहे हैं। उन्हें जम्मू-कश्मीर तथा उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी सफल अभियानों का व्यापक अनुभव है। उल्लेखनीय हैकि तीनों सेनाओं में समन्वय और अनुभव प्रदान करने के दृष्टिकोण से सेना में नरेंद्र मोदी सरकार ने सीडीएस पद सृजित किया है, जिसपर लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की पहली नियुक्ति हुई थी।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन प्रदान किया गया था। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के छात्र रहे हैं। एलजी अनिल चौहान ने मेजर जनरल रैंक में उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इंफैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। लेफ्टिनेंट जनरल के रूपमें उन्होंने उत्तर-पूर्व में एक कोर की कमान संभाली और सितंबर 2019 से पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने तथा मई 2021 में सेवा से अपनी सेवानिवृत्ति तक पदभार संभाला। इन कमांड नियुक्तियों के अलावा वह महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशंस के प्रभार समेत महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों पर रहे हैं। उन्होंने अंगोला में संयुक्तराष्ट्र मिशन के रूपमें काम किया और 31 मई 2021 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके थे, तथापि उनका राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में अनुकरणीय योगदान जारी था। सेना में विशिष्ट और शानदार सेवा केलिए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक मिल चुके हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]