स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 13 October 2022 02:40:58 PM
ऊना/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंब अंदौरा ऊना से नई दिल्ली केलिए चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बों का निरीक्षण किया, अंदर दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया, लोकोमोटिव इंजन के कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और ऊना रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहाकि हिमाचल प्रदेश में रेलसेवा के विस्तार और उसको आधुनिक बनाने केलिए डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है, हिमाचल में तीन नई रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है और आज जब देशको मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ा जा रहा है, तबभी हिमाचल प्रदेश देशके अग्रणी राज्यों में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि हिमाचल प्रदेश में विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं, आज एक तरफ जहां हिमाचल में दोगुनी गति से ग्रामीण सड़कें बनाई जा रही हैं तो वहीं तेजीसे ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पहुंचाई जा रही है, हिमाचल में हजारों शौचालय बनाए जा रहे हैं, गांव-गांव में बिजली व्यवस्था सुधारी जा रही है, ड्रोन से जरूरी सामान को दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचाने पर काम हो रहा है तो दूसरी तरफ वंदे भारत जैसी ट्रेनों से दिल्ली तक तेजगति से पहुंचने का रास्ता बनाया गया है। प्रधानमंत्री ने कहाकि हम सिर्फ लोगों की 20वीं सदी की जरूरतें ही पूरी नहीं कर रहे हैं, बल्कि 21वीं सदी की आधुनिक सुविधाएं भी हिमाचल के घर-घर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहाकि जिन लोगों ने बरसों तक यहां सरकारें चलाईं, उन्हें हिमाचल के लोगों की तकलीफ से जैसे मानो कोई फर्क ही नहीं पड़ता था, आज का नया भारत इन पुरानी सारी चुनौतियों पर तेजीसे काम कर रहा है, जो सुविधाएं पिछली शताब्दी मेही लोगों तक पहुंच जानी चाहिए थीं, वो अब लोगों तक पहुंच रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि पहाड़ के रहनेवाले लोग जानते हैंकि रेल कनेक्टिविटी के न होने से वो एक प्रकार से दुनिया से कट जाते हैं, जिस क्षेत्रमें अनेकों झरने हों, नदियां बहती हों, वहां पीने के पानी केलिए तरसना पड़ता हो, वहां पर नल से जल आना कितनी बड़ी चुनौती रहा है, इसका अंदाजा बाहर के लोगों को कभी नहीं हो सकता है। उन्होंने कहाकि हमारी सरकार ना सिर्फ लोगों की जरूरतें पूरी कर रही है, लेकिन जनता-जनार्दन की आशाएं-अपेक्षाएं पूरी करने केलिए पूरी शक्ति से काम में जुटी है। उन्होंने जिक्र कियाकि जब वे यहां रहते थे तब हिमाचल प्रदेश का क्या हाल था, कहीं विकास का काम नज़र नहीं आता था, चारों तरफ अविश्वास की खाई, निराशा के पहाड़, आगे जा पाएंगे, नहीं जाएंगे, विकास की अपेक्षाओं केबीच में बहुत बड़ी खाई, एक प्रकार से गड्ढे ही गड्ढे, हमने उनको तो भरा ही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में अब हम मजबूती से नई इमारतें बना रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि हिमाचल में विकास के प्रोजेक्टस इस बात की झांकी हैंकि डबल इंजन की सरकार हिमाचल को किस बुलंदी पर देखना चाहती है, ये प्रोजेक्ट्स विशेष रूपसे हिमाचल की नई पीढ़ी, युवा पीढ़ी के सपनों को नए पंख देने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि वंदे भारत एक्सप्रेस से इस क्षेत्रमें पर्यटन को बढ़ावा देने, यात्रा का एक आरामदायक और तेज रफ्तार साधन मुहैया कराने में मदद मिली है, ऊना से नई दिल्ली केलिए यात्रा का समय इससे दो घंटे कम हो जाएगा। उन्होंने कहाकि अंब अंदौरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाली, देश में शुरू की गई ये चौथी वंदे भारत ट्रेन है और पिछली ट्रेनों की तुलना में ये एक उन्नत संस्करण है, जो हल्का है और कम समय में तेजगति तक पहुंचने में सक्षम है। गौरतलब हैकि वंदे भारत 2.0 ज्यादा उन्नत चीजों और बेहतर सुविधाओं से लैस है, जैसेकि ये 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 52 सेकंड में पा लेती है। इसकी अधिकतम गति 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की है, 430 टन के पिछले संस्करण की तुलना में उन्नत वंदे भारत एक्सप्रेस का वजन 392 टन है, इसमें वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा है। पिछले संस्करण में जहां 24 इंच की स्क्रीन थीं, वहीं नई ट्रेन के हर डिब्बे में 32 इंच की स्कीन हैं, जो यात्री सूचना और इन्फोटेनमेंट प्रदान करती हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस पर्यावरण अनुकूल भी है, क्योंकि इसके एसी 15 प्रतिशत ज्यादा ऊर्जा कुशल हैं। ट्रैक्शन मोटर की धूलरहित स्वच्छ एयर कूलिंग से यात्रा ज्यादा आरामदायक हो जाती है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में पहले केवल एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को ही साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा दी जाती थी, जो इस ट्रेन में सभी वर्गों केलिए उपलब्ध कराई जाएगी, एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की अतिरिक्त सुविधा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में वायु शोधन केलिए रूफ-माउंटेड पैकेज यूनिट में एक फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रावायलेट वायु शोधन प्रणाली स्थापित की गई है। सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन चंडीगढ़ के सुझाव अनुसार इस सिस्टम को आरएमपीयू के दोनों सिरों पर डिजाइन और स्थापित किया गया है, ताकि ताजी हवा और वापसी की हवा में से आ रहे कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस आदि से हवा को फिल्टर और साफ किया जा सके। वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0 बहुत बेहतरीन और विमान जैसी यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। ये ट्रेन उन्नत अत्याधुनिक सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जिसमें स्वदेशी रूपसे विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली ‘कवच’ भी शामिल है।