स्वतंत्र आवाज़
word map

पिनकोड की स्वर्ण जयंती पर डाक टिकट जारी

केंद्रीय संचार राज्यमंत्री ने ई-पासबुक और ऐप भी लॉंच किया

पीओएसबी योजनाओं के खाताधारकों केलिए एक सुविधा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 13 October 2022 04:10:14 PM

postage stamp issued on the golden jubilee of pincode

गांधीनगर। केंद्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने पिनकोड की स्वर्ण जयंती पर गांधीनगर में हुए एक कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट जारी किया। उन्होंने ई-पासबुक लॉंच की, जो पीओएसबी योजनाओं के खाताधारकों केलिए एक सुविधा है, इसके तहत एक ऑनलाइन वेबपेज केजरिए सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जैसे-बैलेंस इंक्वायरी-सभी योजनाओं केलिए शुरू की जाएगी। मिनी स्टेटमेंट-एसबी, पीपीएफ और एसएसए केलिए शुरू किया जाएगा। देवुसिंह चौहान ने पीएलआई मोबाइल ट्रेनिंग ऐप भी लॉंच किया, जो न केवल ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करेगा, बल्कि ऑनलाइन लाइसेंस परीक्षा आयोजित करने की सुविधा भी प्रदान करेगा। संचार राज्यमंत्री ने वाव एवं सामी उपडाकघर पार्सल पैकेजिंग यूनिट नवरंगपुरा प्रधान डाकघर के नवनिर्मित डाकघर भवनों का वर्चुअली उद्घाटन किया और कहाकि पार्सल बुक करने केलिए नवरंगपुरा प्रधान डाकघर आनेवाले ग्राहकों को पैकेजिंग की सुविधा बहुतही उचित दरों पर उपलब्ध होगी।
पोस्ट इंफो ऐप में ऑडियो-विजुअल मोड में प्रशिक्षण सामग्री और एक किताब भी उपलब्‍ध है, जो प्रशिक्षण सामग्री का एक सरल संकलन है। पोस्ट इंफो ऐप के जरिये खाता शेष या लेन-देन संबंधी जानकारी केलिए पासबुक प्रिंट करने केलिए डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे बहुत सारे मैनुअल काम बच जाएगा। इसे दिन में किसीभी समय और यहां तककि छुट्टियों पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए अलग से इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल या मोबाइल बैंकिंग ऐप की आवश्यकता नहीं होगी। सरल एवं उपयोगकर्ता के अनुकूल वेबपेज बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करेगा। यह सब मुफ्त उपलब्ध होगा। संदर्भ केलिए विवरण को डाउनलोड किया जा सकेगा। आने वाले दिनों में इसे विभाग के पोस्ट इंफो ऐप के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। वेबपेज केलिए लिंक इंडिया पोस्ट की वेबसाइट यानी www.indiapost.gov.in और आईपीपीबी की वेबसाइट www.ippbonline.com पर उपलब्ध होगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]