स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 29 October 2022 05:06:22 PM
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली में 'चुनाव प्रबंधन निकायों की भूमिका, रूपरेखा और क्षमता' विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। निर्वाचन आयोग दिसंबर 2021 में आयोजित 'लोकतंत्र केलिए शिखर सम्मेलन' के अनुवर्ती के रूपमें स्थापित चुनाव अखंडता पर समूह का नेतृत्व कर रहा है। सम्मेलन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को होगा। इसका उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और समापन सत्रकी अध्यक्षता चुनाव आयुक्त अनूपचंद्र पांडेय करेंगे। निर्वाचन आयोग ने चुनाव अखंडता पर समूह के नेतृत्व के रूपमें एक सहयोगी दृष्टिकोण अपनाया है और ग्रीस, मॉरीशस और आईएफईएस को सहनेतृत्व केलिए आमंत्रित किया है। निर्वाचन आयोग ने विश्वभर में चुनावों के संचालन से संबंधित ईएमबी और सरकारी समकक्षों के अलावा यूएनडीपी और इंटरनेशनल आईडिया को भी आमंत्रित किया है।
अर्मेनिया, मॉरीशस, नेपाल, काबो वर्डे, ऑस्ट्रेलिया, चिली, माइक्रोनेशिया, ग्रीस, फिलीपींस, साओ टोमे और प्रिंसिपे, संयुक्तराज्य अमेरिका एवं तीन अंतर्राष्ट्रीय संगठन-आईएफईएस, इंटरनेशनल आईडिया और यूएनडीपी इंडिया सहित 11 देशों के ग्यारह ईएमबी के लगभग 50 प्रतिभागियों के सम्मेलन में शामिल होने की आशा है। सम्मेलन के प्रथमदिन के पहले दो सत्रमें चुनाव प्रबंधन निकाय 'चुनाव अखंडता' सुनिश्चित करने केलिए उनकी भूमिका और प्रारूप के संबंध में वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने पर चर्चा करेंगे। उद्घाटन सत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त संबोधन देंगे, इससे पहले यूएस चार्ज डी अफेयर्स भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चुनाव प्रबंधन निकायों के सामने आनेवाली 'वर्तमान चुनौतियों' पर पहले सत्रकी सहअध्यक्षता मॉरीशस और नेपाल के चुनाव आयुक्त करेंगे। सत्रमें मेक्सिको, चिली, नेपाल और ग्रीस के चुनाव अधिकारियों की प्रस्तुतियां होंगी।
'भविष्य की चुनौतियों' विषय पर दूसरे सत्रकी सहअध्यक्षता महासचिव, अंतर्राष्ट्रीय आईडिया, चुनाव विभाग और राजनीतिक दलों के प्रमुख, चुनाव निदेशालय, आंतरिक मंत्रालय, हेलेनिक, ग्रीस करेंगे। इस सत्रमें ऑस्ट्रेलिया के चुनाव आयोग और सीओएमईएलईसी, फिलीपींस के प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी। दूसरे दिन 'ईएमबी की क्षमता' सत्रकी अध्यक्षता आईएफईएस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी करेंगे। सत्रमें श्रीलंका और बांग्लादेश के कंट्री डायरेक्टर, यूएनडीपी के प्रतिनिधि और मतदाता सूची और परिणाम विभाग के प्रमुख, चुनाव निदेशालय, आंतरिक मंत्रालय, हेलेनिक, ग्रीस प्रस्तुतियां देंगे। सम्मेलन के समापन सत्रमें प्रस्तुत कार्यवाहियों के सारांश पर चर्चा की अध्यक्षता चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे करेंगे। इस दौरान वह अपना संबोधन भी देंगे। सम्मेलन में अपना प्रतिनिधिमंडल नहीं भेज सकनेवाले हितधारकों केलिए एक विशेष वर्चुअल सत्र 1 नवंबर को शाम 6 बजे आयोजित किया जाएगा। यूएसए, यूएस ऐड भी इसमें दूसरे प्रतिनिधिमंडलों केसाथ भाग लेंगे।
चुनाव की सत्यनिष्ठा पर समूह की सिफारिशों को मजबूत बनाने केलिए दुनियाभर में चुनाव अखंडता केलिए महत्वपूर्ण आधार स्तम्भ 'प्रौद्योगिकी' और 'समावेशी चुनाव' विषय को शामिल करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त एक सम्मेलन आयोजित करेंगे। गौरतलब हैकि लोकतंत्र केलिए शिखर सम्मेलन अमेरिकी राष्ट्रपति की एक पहल थी और दिसंबर 2021 में इसकी मेजबानी की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीडर्स प्लीनरी सेशन में अपने विचार व्यक्त किए थे। शिखर सम्मेलन केबाद महत्वपूर्ण विषयों केसाथ एक ईयर ऑफ एक्शन प्रस्तावित किया गया था और लोकतंत्र से संबंधित विषयों पर संवाद एवं बादमें लोकतंत्र केलिए एक व्यक्तिगत 'लीडर्स' शिखर सम्मेलन की मेजबानी केलिए शिखर सम्मेलन ने ईयर ऑफ एक्शन में भागीदारी को सुविधाजनक बनाने केलिए दो प्लेटफॉर्म-'केंद्रीय समूह' और 'लोकतंत्र समूह' स्थापित किए थे। ईयर ऑफ एक्शन के अंग के रूपमें भारत के मुख्य चुनाव अधिकारी के माध्यम से दुनिया के अन्य लोकतंत्रों केसाथ अपने ज्ञान, तकनीकी विशेषज्ञता और अनुभवों को साझा करने केलिए 'चुनाव अखंडता पर लोकतंत्र समूह' का नेतृत्व कर रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने नेतृत्व के तौरपर दुनियाभर में चुनाव प्रबंधन निकायों को प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम प्रदान करने और अन्य ईएमबी जरूरतों के अनुसार तकनीकी परामर्श प्रदान करने का प्रस्ताव दिया है।