स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 28 January 2023 01:17:19 PM
नई दिल्ली। मिस्र केसाथ सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने केलिए भारत के संस्कृति मंत्रालय ने मिस्र की सरकार केबीच सांस्कृतिक सहयोग के बारेमें एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने 25 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडलस्तर की वार्ता के दौरान मिस्र के विदेश मंत्री सामेह हसन शौकरी केसाथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया। गौरतलब हैकि भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी मुख्य अतिथि थे।
भारत और मिस्र केबीच निरंतर सांस्कृतिक सहयोग के बारेमें पांच साल की अवधि केलिए इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किएगए हैं। भारत और मिस्र केबीच हस्ताक्षरित सांस्कृतिक सहयोग के बारेमें समझौता ज्ञापन के तत्वावधान में दोनों देश संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्य, पुस्तकालय, संबंधित देशों में त्योहारों के आयोजन, अनुसंधान और दस्तावेज़ीकरण इत्यादि के क्षेत्रमें होनेवाली सांस्कृतिक गतिविधियों की मेजबानी केलिए उत्सुक हैं।