स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-कतर साझेदारी और सहयोग मजबूत हुआ

कतर के परिवहन मंत्री और प्रतिनिधिमंडल नितिन गडकरी से मिला

सतत परिवहन अवसंरचना और प्रौद्योगिकियों के विकास पर चर्चा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 8 February 2023 05:09:03 PM

qatar's transport minister and delegation meet nitin gadkari

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में कतर के परिवहन मंत्री जासिम बिन सैफ अल सुलायती की अगुवाई में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों पक्षों की ओरसे एक बैठक में सतत परिवहन ढांचे के विकास से संबंधित क्षेत्रों और क्षमता निर्माण को लेकर विचारों एवं मतों का आदान-प्रदान किया गया। इसके साथही सतत वैकल्पिक स्वच्छ एवं हरित ईंधन, विद्युत गतिशीलता में प्रौद्योगिकी साझा करने और यात्री एवं माल की आवाजाही केलिए नई पारगमन प्रौद्योगिकियों के विकास परभी चर्चा की गई। बैठक में दोनों पक्षों ने प्रसन्नता व्यक्त कीकि परिवहन और रसद के क्षेत्रमें समकालीन चुनौतियों के प्रभावी समाधान केलिए दोनों देशों की निरंतर साझेदारी एवं सहयोग को और ज्यादा मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]