स्वतंत्र आवाज़
word map

'वित्तीय समावेश एक शानदार निवेश है'

बिल गेट्स की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत

नवाचार में भारत की प्रगति एवं निवेश से उत्साहित हूं!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 4 March 2023 05:25:38 PM

bill gates' conversation with prime minister narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज बिल गेट्स ने नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने भारत की अपनी हाल की यात्रा और प्रधानमंत्री केसाथ अपनी मुलाकात पर ट्वीट के जरिए उद्गार व्यक्त किए, जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा हैकि बिल गेट्स से मिलकर उन्हें भी प्रसन्नता हुई है और हम दोनों ने प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहाकि बिल गेट्स की विनम्रता, बेहतर और अधिक चिरस्थायी ग्रह की रचना करने का उनका उत्साह स्पष्ट दिखाई देता है। प्रधानमंत्री ने कहाकि अपने संवाद में बिल गेट्स ने कहाकि भारत में स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उन्होंने अभिनव कार्यों को देखा है और ऐसे समय में जब दुनिया अनेक चुनौतियों का सामना कर रही है, तब भारत जैसे जीवंत और रचनात्मक स्थान पर आना उनके लिए प्रेरणास्पद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात को अपनी यात्रा का चरमबिंदु बताते हुए बिल गेट्स ने कहाकि पीएम नरेंद्र मोदी और मैं एक-दूसरे के संपर्क में रहे हैं, खासतौर से कोविड-19 वैक्सीन के विकास और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश के विषय पर। उन्होंने कहाकि भारत में तमाम सुरक्षित कारगर और सस्ती वैक्सीन बनाने की अद्भुत क्षमता है, इनमें से कुछको बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, जिसे गेट्स संस्थान भी कहा जाता है, वर्ष 2000 में बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ने इसकी शुरुआत की थी, इसका मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य क्षेत्रमें समर्थन देना है। बिल गेट्स ने कहाकि भारत में उत्पादित वैक्सीनों ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों जाने बचाई हैं और विश्व में अन्य बीमारियों को फैलने से रोका है। बिल गेट्स ने महामारी का सामना करने केलिए भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कहाकि प्राणरक्षा के नए उपकरण बनाने के अलावा भारत ने उनकी आपूर्ति में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है, उसकी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ने कोविड वैक्सीन की 2.2 अरब खुराक से अधिक की आपूर्ति की।
बिल गेट्स ने को-विन नाम से ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म बनाया, जिसके तहत लोगों ने टीकाकरण के अरबों अप्वॉंटमेंट लिए, टीके लगवाए और उन्हें डिजिटल प्रमाणपत्र दिए गए। बिल गेट्स ने कहाकि इस प्लेटफॉर्म को अब विस्तृत किया जारहा, ताकि भारत के सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम को समर्थन दिया जाए। बिल गेट्स ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना हैकि को-विन दुनिया केलिए आदर्श है और मैं इससे सहमत हूं। डिजिटल भुगतान में भारत के बढ़ते कदम की तारीफ करते हुए बिल गेट्स ने कहाकि कोरोना महामारी के दौरान भारत 200 मिलियन महिलाओं सहित 300 मिलियन लोगों को आपातकालीन डिजिटल भुगतान करने में सक्षम रहा है, यह इसीलिए संभव हो सका, क्योंकि भारत ने वित्तीय समावेश को प्राथमिकता दी, एक डिजिटल पहचान प्रणाली आधार में निवेश किया और डिजिटल बैंकिंग केलिए नवाचारी प्लेटफॉर्मों की रचना की, यह बताता हैकि वित्तीय समावेश एक शानदार निवेश है।
बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसाथ संवाद में पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान, जी20 अध्यक्षता, शिक्षा, नवोन्मेष, रोगों से लड़ना और मोटे अनाज केप्रति आग्रह जैसी उपलब्धियों पर भी विचार-विमर्श किया। बिल गेट्स ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसाथ उनकी बातचीत ने स्वास्थ्य, विकास और जलवायु के क्षेत्रमें भारत की प्रगति केबारे में उन्हें पहले से अधिक आशावान बना दिया है। उन्होंने कहाकि भारत यह दर्शा रहा हैकि जब हम नवाचार में निवेश करते हैं तो क्या से क्या संभव हो जाता है, मुझे उम्मीद हैकि भारत इस प्रगति को कायम रखेगा और दुनिया केसाथ अपने नवाचारों को साझा करता रहेगा। गौरतलब हैकि बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सह संस्थापक और अध्यक्ष हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]