स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 16 March 2023 12:44:54 PM
नई दिल्ली। भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की 65वीं जयंती पर आज भारतीय सेना और देशवासी उनको सप्रेम याद कर रहे हैं। जनरल बिपिन रावत एक दूरदर्शी नेता, विद्वान सैनिक और सैन्य सुधारक होनेके साथ-साथ अपनी व्यावसायिकता, सिद्धांतों, दृढ़ विश्वास और निर्णायकता केलिए जाने जाते थे। चार दशक से अधिक लंबे कैरियर में जनरल बिपिन रावत की उपलब्धियां सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय हैं। पहले सीडीएस और सचिव डीएमए के रूपमें उन्होंने सशस्त्र बलों को एकीकृत करने केलिए संगठनात्मक और संरचनात्मक सुधारों केलिए काम किया, उनकी पथ प्रदर्शक परिवर्तनकारी पहल और नागरिक-सैन्य तालमेल के उनके प्रयास उनकी विरासत हैं।
जनरल बिपिन रावत के उत्साह ने सशस्त्र बलों को अग्निपथ को एक विचार से वास्तविकता में तब्दील करने केलिए प्रेरित किया था। माना जा रहा हैकि अग्निपथ स्वतंत्रता केबाद से सशस्त्र बलों में सबसे बड़ा मानव संसाधन परिवर्तन है। परिवर्तनकारी अग्निपथ योजना में जनरल बिपिन रावत के योगदान को स्वीकार करने, सम्मान देने केलिए और तीनों सेनाओं के तालमेल और संयुक्त कौशल को बढ़ाने केलिए भारतीय नौसेना दो ट्राफियां भी शुरू कर रही है-जनरल बिपिन रावत 'योग्यता के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहने वाली महिला अग्निवीर प्रशिक्षु' केलिए रोलिंग ट्रॉफी। यह ट्रॉफी नौसेना प्रमुख 28 मार्च 2023 को नौसेना अग्निवीरों के पहले बैच की 'पासिंग आउट परेड' के दौरान इसके प्रमुख नाविक प्रशिक्षण केंद्र आईएनएस चिल्का में देंगे। दूसरी ट्रॉफी नेवल वॉर कॉलेज गोवा में नेवल हायर कमांड कोर्स कररहे 'मोस्ट स्पिरिटेड ऑफिसर' केलिए जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी है।