स्वतंत्र आवाज़
word map

सदन में गतिरोध दूर करने केलिए सभापति की बैठक

'सदन सहयोगात्मक बहस व चर्चा केलिए है, टकराव गतिरोध केलिए नहीं'

सदन की कार्यवाही सुचारू रूपसे चलाना हमारा प्रमुख कर्तव्य है-स्पीकर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 22 March 2023 12:49:27 PM

speaker's meeting to remove deadlock in the house

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के उठाए गए मुद्दों पर सदन में गतिरोध को खत्म करने के प्रयास में राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने रेखांकित कियाकि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूपसे चलाना हमारा प्रमुख कर्तव्य है, जो लोकतंत्र का सार है और लोगों की हमसे यही अपेक्षा है। करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में सभापति ने इस बातपर प्रकाश डालाकि सदन सहयोगात्मक तरीके से बहस और चर्चा केलिए है, न कि टकराव और गतिरोध केलिए। राज्यसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की पहली बैठक में बीजेपी, वाईएसआरसीपी, बीजेडी और टीडीपी के नेता मौजूद थे। हालांकि अन्य पार्टियों के नेता इसमें शामिल नहीं हुए।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य सचेतक और डीएमके पार्टी के सदन के नेताओं ने बैठक से पहले सभापति से अलग से मुलाकात की और सभापति की बुलाई गई बैठक में भाग लेने में असमर्थता व्यक्त की। सभापति ने दोनों नेताओं से कहाकि इससे लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद नहीं मिलेगी और उनकी भावनाओं को नेताओं तक पहुंचा दिया जाएगा। हालांकि बैठक में बीजेपी, वाईएसआरसीपी बीजेडी और टीडीपी को छोड़कर कांग्रेस, एआईटीसी, डीएमके, आप, बीजेडी, आरजेडी, सीपीआई (एम), जेडी(यू), एआईएडीएमके, एनसीपी, एसपी, एसएस, सीपीआई, टीआरएस, एजीपी और अन्य पार्टियों के नेता अनुपस्थित रहे। इसके बाद सभापति ने पहली बैठक में अनुपस्थित पार्टियों के सदन के नेताओं से अपने फैसले पर फिरसे विचार करने और दोपहर 2:30 बजे आयोजित दूसरी बैठक में भाग लेने की अपील की।
राज्यसभा के उपसभापति डॉ हरिवंश, शरद पवार (एनसीपी), डॉ केशव राव (टीआरएस), तिरुचि शिवा (डीएमके), डॉ शांतनु सेन (टीएमसी), एम थंबीदुरई (डीएमके), सस्मित पात्रा (बीजेडी), जीके वासन (तमिल मनीला कांग्रेस), बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (एजीपी), केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल, संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी, संसदीय कार्य और संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विदेश और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और भाजपा (राज्यसभा) के मुख्य सचेतक लक्ष्मीकांत बाजपेयी दूसरी बैठक में शामिल हुए। सभापति ने 23 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे अगली बैठक निर्धारित की है और सभी पार्टियों के सदन के नेताओं से इसमें शामिल होने की अपील भी की है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]