स्वतंत्र आवाज़
word map

राष्ट्रपति से मिले इजरायल के संसदीय प्रतिनिधि

'इजरायल उन्नत कृषि व जल प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता का स्रोत'

'दोनों देशों के राजनयिक संबंध रणनीतिक साझेदारी में विकसित'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 1 April 2023 12:22:32 PM

israeli parliamentary representative met the president

नई दिल्ली। इजरायली संसद कनेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना के नेतृत्व में इजरायल से एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति भवन में इजरायली प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहाकि इन 30 वर्ष में दोनों देशों केबीच राजनयिक संबंध बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी में विकसित हुए हैं। राष्ट्रपति ने कहाकि अपने लंबे इतिहास के दौरान भारत में यहूदी समुदाय ने अपनी अनूठी विरासत और परंपराओं को बनाए रखा एवं समृद्ध किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहाकि यहूदी लोग भारत के मिले-जुले समाज का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और हमेशा रहेंगे। राष्ट्रपति ने कहाकि भारत में इजरायल को उन्नत कृषि और जल प्रौद्योगिकियों में विशेषज्ञता के प्रमुख स्रोत के रूपमें जाना जाता है। उन्होंने कहाकि अनुसंधान और नवाचार में हमारे सहयोग ने 'मेक इन इंडिया' पहल को भी बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहाकि वह भारतभर में इजरायल की सहायता से स्थापित 'उत्कृष्टता केंद्रों' की सफलता को देखकर प्रसन्न हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]