स्वतंत्र आवाज़
word map

'इंडिया पोस्ट विविध व आधुनिक सेवा प्रदाता बना'

संचार राज्यमंत्री ने डाक विभाग की उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख किया

सीएआईटी और भारत ई-मार्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 10 May 2023 12:26:29 PM

signing of mou between india post cait and bharat e-mart

नई दिल्ली। भारतीय डाक ने कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और तृप्ता टेक्नोलॉजीज केसाथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो 'भारत ई-मार्ट' नामक एक पोर्टल के संचालन की सुविधा प्रदान करता है, व्यापारियों के परिसर से प्रेषित वस्तुओं के पिकअप की सुविधा प्रदान करेगा और देशभर में वस्तुओं को दरवाजे पर वितरण सुनिश्चित करेगा। माना जा रहा हैकि इससे सीएआईटी से जुड़े आठ करोड़ व्यापारियों को लाभ होगा। हाल के दिनों में भारतीय डाक ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस और भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ के क्षेत्रीय केंद्रों केसाथ इसी तरह के समझौते किए हैं, जिससे वस्तु भेजने वाले व पानेवाले के दरवाजे पर पार्सल की पिकअप और डिलीवरी की सुविधा प्रदान की जा सके।
भारतीय डाक ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स मंच में जल्दही खुदको शामिल कर लेगा। ओएनडीसी मंच को वाणिज्य मंत्रालय की ओर से एक लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता के रूपमें विकसित किया जा रहा है। संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने इस अवसर पर समझौते की जानकारी देते हुए कहाकि डाक विभाग ने समय केसाथ और जनता की मांगों के अनुरूप खुदको रूपांतरित कर लिया है। उन्होंने कहाकि प्रौद्योगिकी के उपयोग व नई सेवाओं को शामिल करने से भारतीय डाक एक आधुनिक और विविध सेवा प्रदाता बन गया है, आज यह 1.59 लाख डाकघरों के अपने नेटवर्क के माध्यम से हर गांव में बैंकिंग एवं बीमा की सुविधा प्रदान करने केसाथ सरकार की संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को सुदूर स्थान तक पहुंचाता है।
संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला सशक्तिकरण केलिए अथक प्रयास कर रहे हैं, इस सपने को साकार करने में डाक विभाग भी अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, सुकन्या समृद्धि योजना सरकार के सबसे अच्छे प्रदर्शन करने वाले कार्यक्रमों में से एक है, जो बालिकाओं को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, महिला सम्मान बचत पत्र महिलाओं की ओरसे जमाराशि पर 7.5 फीसदी की अतुलनीय ब्याज दर प्रदान करता है और यह एक बहुत लोकप्रिय योजना साबित हो रही है। संचार राज्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान डाक विभाग की ओरसे प्रदान कीगई उत्कृष्ट सेवा का उल्लेख किया। उन्होंने कहाकि डाक विभाग ने प्रौद्योगिकी के माध्यम से डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन सेवा शुरू करके आपदा को अवसर में बदल दिया।
देवुसिंह चौहान ने कहाकि डाक विभाग ने सच्ची भावना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित आपदा से अवसर के आदर्श वाक्य पर काम किया। देवुसिंह चौहान ने कहाकि प्रधानमंत्री ने डाक विभाग को ऐसी समावेशी और नागरिक केंद्रित नीतियां बनाने का एक स्पष्ट आदेश दिया है, जो हर गांव में प्रत्येक नागरिक के जीवन को रूपांतरित कर सके। देवुसिंह चौहान ने आशा व्यक्त कीकि सीएआईटी और भारत ई-मार्ट केसाथ समझौता ज्ञापन देश के छोटे व्यापारियों को जरूरी लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करेगा, जो उनके व्यवसायों एवं रोज़गार के अवसरों को भी बढ़ाएगा। इस दौरान डाक विभाग के सचिव विनीत पाण्डेय, महानिदेशक (डाक सेवा) आलोक शर्मा, सीएआईटी के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल, तृप्ता टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक बीसी भरतिया और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]