स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 22 June 2023 02:09:04 PM
वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूएसए की प्रथम महिला डॉ जिल बाइडेन ने वाशिंगटन डीसी के राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र में 'भारत और यूएसए: भविष्य केलिए कौशल विकास' विषय पर केंद्रित एक कार्यक्रम में भाग लिया। यह आयोजन पूरे समाज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने और इसका विस्तार करने केलिए उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यबल का पुनर्विकास करने पर केंद्रित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा, कौशल और नवाचार को बढ़ावा देने केलिए भारत की विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय और अमेरिकी शैक्षणिक एवं अनुसंधान इकोसिस्टम केबीच चल रहे द्विपक्षीय शैक्षणिक आदान-प्रदान तथा आपसी सहयोग की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग को गति प्रदान करने केलिए 5 सूत्री प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जो इस प्रकार हैं-सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत को एक साथ लाने वाला एकीकृत दृष्टिकोण, शिक्षकों और छात्रों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना, दोनों देशों केबीच विभिन्न विषयों पर हैकथॉन का आयोजन, व्यावसायिक कौशल योग्यताओं को परस्पर मान्यता देना और शिक्षा एवं अनुसंधान से जुड़े लोगों की यात्रा को प्रोत्साहित करना। इस कार्यक्रम में नॉर्दर्न वर्जीनिया कम्युनिटी कॉलेज के अध्यक्ष, अमेरिकी विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष, माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और सीईओ तथा छात्र उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला डॉ जिल बाइडेन द्वारा व्हाइट हाउस में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इस विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी दोनों देशों केबीच मधुर मित्रता की पुष्टि करती है।