स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-अमेरिका का हाईटेक हैंडशेक कार्यक्रम

मोदी और बाइडेन तकनीकी कंपनियों और स्टार्टअप सीईओ से मिले

'भविष्य में भारत-अमेरिका की साझेदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 24 June 2023 12:26:57 PM

modi and biden meet tech companies and startup ceos

न्यूयॉर्क/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन ने व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका हाईटेक हैंडशेक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने किया। इसमें भारत और अमेरिका की अग्रणी तकनीकी कंपनियों और स्टार्टअप के सीईओ की भागीदारी देखी गई। फोरम का विषयगत फोकस 'सभी केलिए एआई' और 'मानवजाति केलिए विनिर्माण' पर था। यह कार्यक्रम दोनों राजनेताओं केलिए भारत और अमेरिका केबीच बढ़ते प्रौद्योगिकी सहयोग की समीक्षा करने का एक अवसर था। विचार-विमर्श का केंद्रबिंदु अपने नागरिकों और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने केलिए एआई सक्षम समावेशी अर्थव्यवस्था को अपनाने में भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी साझेदारी की भूमिका और संभावना पर था।
तकनीकी कंपनियों एवं स्टार्टअप के सीईओ ने वैश्विक सहयोग कायम करने केलिए दोनों देशों के तकनीकी इकोसिस्टम केबीच मौजूदा संबंधों, भारत के प्रतिभाशाली कार्यबल और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में भारत की प्रगति का लाभ उठाने के उपायों के बारेमें चर्चा की। उन्होंने रणनीतिक सहयोग शुरू करने, मानकों पर सहयोग करने और नवाचार को बढ़ावा देने केलिए संबंधित उद्योगों के बीच नियमित जुड़ाव का आह्वान किया। अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री ने सामाजिक और आर्थिक विकास केलिए भारत-अमेरिका तकनीकी सहयोग का उपयोग करने की अपार क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने में भारत के प्रतिभाशाली युवाओं के योगदान की भी सराहना की। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीईओ से जैव-प्रौद्योगिकी और क्वांटम सहित नए क्षेत्रों में भारत-अमेरिका तकनीकी साझेदारी का विस्तार करने में मदद करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन ने कहाकि भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया केलिए बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में व्यापारिक क्षेत्र के दिग्गजों ने भाग लिया, इनमें-अमेरिका से रेवती अद्वैती सीईओ फ्लेक्स, सैम ऑल्टमैन सीईओ ओपनएआई, मार्क डगलस अध्यक्ष और सीईओ एफएमसी कॉर्पोरेशन, लिसा सु सीईओ एएमडी, विल मार्शल सीईओ प्लैनेट लैब्स, सत्या नडेला सीईओ माइक्रोसॉफ्ट, सुंदर पिचाई सीईओ गूगल, हेमंत तनेजा सीईओ और प्रबंध निदेशक जनरल कैटलिस्ट, थॉमस टुल्ल संस्थापक टुल्को एलएलसी, सुनीता विलियम्स नासा अंतरिक्ष यात्री और भारत से आनंद महिंद्रा अध्यक्ष महिंद्रा समूह, मुकेश अंबानी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज, निखिल कामथ सह संस्थापक जेरोधा और ट्रू बीकन, वृंदा कपूर सह संस्थापक थर्ड-आई-टेक प्रमुख रूपसे शामिल हुए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]