स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 26 June 2023 12:43:29 PM
काहिरा/ नई दिल्ली। अरब गणराज्य मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने मिस्र के राष्ट्रपति भवन अल-इत्तिहादिया पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भव्य और गर्मजोशी से अगवानी की। दोनों राजनेताओं ने जनवरी 2023 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूपमें राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की राजकीय यात्रा को स्नेहपूर्वक याद किया और इससे द्विपक्षीय संबंधों को मिली प्रगति का स्वागत किया। उन्होंने इस बात पर सहमति प्रकट कीकि मिस्र की कैबिनेट में नवगठित 'इंडिया यूनिट' द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में कारगर है। दोनों राजनेताओं ने भारत और मिस्र केबीच विशेष रूपसे व्यापार और निवेश, सूचना प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, संस्कृति और लोगों के बीच पारस्परिक संबंधों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों के बारे में चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने खाद्य एवं ऊर्जा असुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल साउथ केलिए मिलकर आवाज़ उठाने की आवश्यकता जैसे मुद्दों को रेखांकित करते हुए जी-20 में सहयोग बढ़ाने के बारेमें भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में नई दिल्ली में होनेवाले जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का स्वागत करने केप्रति उत्सुकता प्रकट की। उन्होंने कहाकि भारत विभिन्न क्षेत्रों में मिस्र केसाथ काम करने को उत्सुक है। दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने केलिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान दोनों देशों के मध्य कृषि, पुरातत्व एवं पुरावशेष और प्रतिस्पर्धा कानून के क्षेत्र में तीन समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली, उनकी कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री, भारत की ओर से विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
गौरतलब हैकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र की राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचने के तुरंत बाद मिस्र के मंत्रिमंडल की भारत इकाई केसाथ एक बैठक की, जिसकी स्थापना इस वर्ष की शुरुआत में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की गणतंत्र दिवस 2023 के मुख्य अतिथि के रूपमें भारत की राजकीय यात्रा केबाद की गई थी। भारत इकाई की अध्यक्षता मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली करते हैं तथा इसमें कई मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली और मंत्रिमंडल के उनके सहयोगियों ने भारत इकाई की विभिन्न गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की और सहयोग के नए क्षेत्रों का प्रस्ताव रखा। उन्होंने अपने भारतीय समकक्षों की ओर से प्राप्त सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की और विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मिस्र द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने केप्रति उत्सुकता जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत इकाई की स्थापना की सराहना की और भारत केसाथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने केलिए इस संपूर्ण सरकार वाले दृष्टिकोण का स्वागत किया। उन्होंने आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रों में मिस्र केसाथ मिलकर काम करने की भारत की तत्परता को साझा किया। बैठक में व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, आईटी, डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म, दवाओं और दोनों देशों के लोगों केबीच परस्पर संबंध जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। बैठक में मिस्र के सात कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, इनमें हैं-डॉ मोहम्मद शकर अल-मरकाबी विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, समेह शौकरी विदेश मंत्री, डॉ हला अल-सईद योजना एवं आर्थिक विकास मंत्री, डॉ रानिया अल-मशात अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री, डॉ मोहम्मद मैत वित्तमंत्री, डॉ अम्र तलत संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और इंजी अहमद समीर उद्योग एवं व्यापार मंत्री।