स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 29 June 2023 05:55:48 PM
नई दिल्ली। फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक ए मनालो केसाथ आज देश की राजधानी नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द्विपक्षीय सहयोग पर 5वें भारत-फिलीपींस संयुक्त आयोग की सार्थक और व्यापक बैठक की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि ऐसे समय पर जब हम अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ की ओर बढ़ रहे हैं, भारत-फिलीपींस केबीच आजकी बातचीत में संपर्क बढ़ाने एवं सहयोग को और व्यापक बनाने पर चर्चा हुई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहाकि हमारे एजेंडे में रक्षा, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद निरोध, अंतर्राष्ट्रीय अपराध, व्यापार और निवेश सहित हमारे बढ़ते आर्थिक संबंध, विकास सहयोग, स्वास्थ्य एवं फार्मा, पर्यटन, हवाई सेवाएं, कृषि, फिनटेक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष सहयोग प्रमुख रूपसे शामिल हैं। उन्होंने कहाकि विशेष रूपसे पर्यटन और शिक्षा क्षेत्रों में भारत-फिलीपींस के लोगों के आपसी संबंधों के महत्व को संज्ञान में लिया। एस जयशंकर ने कहाकि आसियान और बहुपक्षीय मंचों पर हमारे मजबूत सहयोग को मान्यता मिली है और इंडो-पैसिफिक देशों के रूपमें प्रमुख मुद्दों पर भारत-फिलीपींस के मजबूत संबंधों को रेखांकित किया।
फिलीपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक ए मनालो ने इस अवसर पर कहाकि उन्हें विदेश मंत्री एस जयशंकर से दोबारा मिलने और द्विपक्षीय सहयोग पर 5वें फिलीपींस-भारत संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहाकि हमारी व्यापक चर्चा 21वीं सदी में परिवर्तनकारी साझेदारी की पूरी क्षमता को साकार करने केलिए आधार तैयार करती है।