स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले जापानी प्रतिनिधि

रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा की

जापानी निवेशकों को सहयोग व निवेश के विस्तार केलिए आमंत्रित किया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 7 July 2023 12:40:33 PM

modi meets japanese delegation

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष और जापान के प्रधानमंत्री रहे योशीहिदे सुगा ने नई दिल्ली में मुलाकात की। योशीहिदे सुगा 100 से अधिक सदस्यों वाले एक प्रतिनिधिमंडल केसाथ भारत की यात्रा पर आए हुए हैं। प्रतिनिधिमंडल में सरकारी अधिकारी, कीडनरेन यानी जापान बिजनेस फेडरेशन और सांसदों के 'गणेश नो काई' समूह के सदस्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने जेआईए के अध्यक्ष के रूपमें पहलीबार भारत की यात्रा पर आए योशीहिदे सुगा का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने निवेश एवं आर्थिक सहयोग, रेलवे, दोनों देशों के लोगों केबीच पारस्परिक संपर्क, कौशल विकास के क्षेत्र में साझेदारी सहित भारत और जापान केबीच विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने के बारेमें विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों केबीच संसदीय संबंधों को मजबूत करने के बारेमें गणेश नो काई संसदीय समूह के सदस्यों केसाथ सार्थक बातचीत की। उन्होंने जापान में योग एवं आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता का स्वागत किया तथा भारत और जापान केबीच सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों के बारेमें चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कीडनरेन के सदस्यों का भारत में स्वागत किया और व्यापार इकोसिस्टम को बेहतर बनाने केलिए देश में किएगए व्यापक सुधारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने जापानी निवेशकों को अपने मौजूदा निवेश का विस्तार करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने केलिए आमंत्रित किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]