स्वतंत्र आवाज़
word map

उज्बेकिस्तान में संविधान के तहत राष्ट्रपति चुनाव

भारत चुनाव आयोग भी उज्बेकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव देखने पहुंचा

दोनों देशों केबीच चुनावी संबंधों को और मजबूत करने पर बातचीत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 9 July 2023 01:52:38 PM

election commissioner of india visits uzbekistan

ताशकंद। भारत के निर्वाचन आयुक्त डॉ अनूपचंद्र पांडे उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के निमंत्रण पर आज यानी 9 जुलाई को उज्बेकिस्तान में हो रहे प्रारंभिक राष्ट्रपति चुनाव संचालन का निरीक्षण करने केलिए तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केसाथ पहुंच चुके हैं। उज्बेकिस्तान में मौजूदा राष्ट्रपति सहित चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यह चुनाव उज्बेकिस्तान में इस साल अप्रैल में हुए जनमत संग्रह केबाद अपनाए गए नए संविधान के ढांचे केतहत हो रहा है। इस चुनाव पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की भी नज़र है। इससे पहले भारत के चुनाव आयुक्त डॉ अनूपचंद्र पांडे और उज्बेकिस्तान के मुख्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने 6 जुलाई को चुनावी सहयोग पर एक बैठक की थी।
डॉ अनूपचंद्र पांडे ने इस अवसर पर भारत में हाल के चुनावों के संचालन और चुनावी सहयोग, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के माध्यम से दोनों देशों केबीच चुनावी संबंधों को और मजबूत करने के विभिन्न तरीकों के बारेमें बात की। उज्बेकिस्तान के प्रतिनिधि भारत निर्वाचन आयोग की ओरसे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेते रहे हैं और उज्बेकिस्तान के अधिकारी आईटीईसी कार्यक्रम केतहत भारत चुनाव आयोग में प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहे हैं। उज्बेकिस्तान कानूनों केतहत राष्ट्रपति को यहां एक राष्ट्रव्यापी निर्वाचन क्षेत्रों से सात साल के कार्यकाल केलिए चुना जाता है। चुनाव केतहत एक त्रिस्तरीय संरचना होती है, जिसमें केंद्रीय चुनाव आयोग, 14 जिला चुनाव आयोग और 10760 परिक्षेत्र चुनाव आयोग शामिल हैं।
उज्बेकिस्तान में लगभग दो करोड़ मतदाता हैं, प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 3000 मतदाता आते हैं। चुनाव में मतदान करने केलिए दो करोड़ 20 लाख से अधिक पात्र मतदाता पंजीकृत हैं। विदेशों में रहने वाले उज्बेकिस्तान के नागरिकों के विदेश में 55 मतदान केंद्र खोले गए हैं। देश में 10000 से अधिक मतदान केंद्र खोले गए हैं। इसबार के चुनाव उज्बेकिस्तान के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होंगे। चुनाव आयुक्त डॉ अनूपचंद्र पांडे के नेतृत्व में उपचुनाव आयुक्त हृदयेश कुमार और आरके गुप्ता सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयोग के चुनावी प्रशासन, प्रक्रियाओं और पहलों का अवलोकन करने केलिए सातवें और चौदहवें जिला चुनाव आयोग का भी दौरा किया। चुनाव आयुक्त का ताशकंद में प्रवासी भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों केसाथ भारतीय चुनावों पर चर्चा करने का भी कार्यक्रम है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]