स्वतंत्र आवाज़
word map

'सैनिक स्कूल भारत के श्रेष्ठ शिक्षा संस्थान'

उपराष्ट्रपति से सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट्स की मुलाकात

सैनिक स्कूल नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में सफलता पर बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 19 July 2023 01:22:23 PM

cadets of sainik school chittorgarh meeting the vice president

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट्स के एक समूह ने उपराष्ट्रपति निवास नई दिल्ली में भेंट की और उनसे अपने अनुभव साझा किए। गौरतलब हैकि ये कैडेट्स सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की अंडर-14 फुलबाल टीम के सदस्य हैं, जोकि गोलपाड़ा असम में आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेकर लौटे थे। इस चैंपियनशिप में चित्तौड़गढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उपराष्ट्रपति ने टीम के सदस्यों को इस सफलता की हार्दिक बधाई दी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ स्वयं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के छात्र रहे हैं। उन्होंने सन 1962 से 1967-68 तक वहां शिक्षा प्राप्त की थी। छात्रों से हुई इस आत्मीय मुलाकात पर जगदीप धनखड़ ने स्कूल के दिनों की अपनी यादों को ताजा किया और छात्रों केसाथ अपने स्कूल के दिनों के कई रोचक किस्से साझा किए। उन्होंने छात्रों से सुझाव मांगेकि वे सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की बेहतरी केलिए और क्या कर सकते हैं। युवाओं के चरित्र निर्माण में सैनिक स्कूलों की भूमिका की सराहना करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहाकि ये स्कूल भारत के श्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों में से एक हैं, यहां युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और बेहतरीन शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराया जाता है।
राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी केलिए युवाओं और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनसे कहाकि उन्हें निडर होकर अपने विचार रखने चाहिएं और देश की सेवा करनी चाहिए। इस मुलाकात के पश्चात छात्रों ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को स्मृति चिन्ह, स्कूल कैप और हाथ से बनी उपराष्ट्रपति की पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ सुदेश धनखड़, उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के शिक्षक भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]