स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-मलेशिया ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाई

द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में और विस्तार एवं अवसरों की खोज की

दिल्ली में भारत और मलेशिया की उप समिति की बैठक हुई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 July 2023 03:31:49 PM

india-malaysia sub-committee meeting held in delhi

नई दिल्ली। भारत और मलेशिया केबीच सैन्य सहयोग पर उप समिति की 10वीं बैठक नई दिल्ली में हुई, जिसमें भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) अमिताभ प्रसाद ने किया, जबकि मलेशियाई पक्ष का नेतृत्व वहां के असिस्टेंट चीफ ऑफ स्टाफ, रक्षा संचालन एवं प्रशिक्षण विभाग के मेजर जनरल दातो खैरुल अनुआर बिन अब्द अजीज ने किया। बैठक में दोनों देशों केबीच वर्तमान रक्षा सहयोग की समीक्षा की गई और पारस्परिक हितों के मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और विस्तार देने के लिए प्रभावी और व्यावहारिक अवसरों का पता लगाया।
भारत-मलेशिया की सैन्य सहयोग पर बैठक में भारतीय पक्ष ने पोत निर्माण और सैन्य रखरखाव योजनाओं में मलेशियाई सशस्त्र बलों केसाथ सहयोग करने की क्षमता और योग्यता केसाथ भारतीय रक्षा उद्योग की संभावना पर रोशनी डाली। दोनों सह अध्यक्षों ने 12वीं मलेशिया-भारत रक्षा सहयोग समिति बैठक के संभावित परिणामों पर भी चर्चा की, जो इस साल सितंबर में भारत में रक्षा सचिव के स्तरपर आयोजित की जाएगी। दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास और समझ, सामान्य हितों और लोकतंत्र और कानून के शासन के साझा मूल्यों के आधार पर उन्नत सामरिक साझेदारी को पूरी तरह से लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता की एकबार फिरसे पुष्टि की। गौरतलब हैकि भारत ने मलेशिया केसाथ उन्नत रणनीतिक साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 में मलेशिया यात्रा के दौरान स्थापित की थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]