स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रीस में ग्रैंड ऑनर

ग्रीस की राष्ट्रपति ने द ऑर्डर ऑफ ऑनर से विभूषित किया

'ग्रीस-भारत मित्रता के रणनीतिक संवर्धन में योगदान सराहा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 August 2023 06:02:10 PM

grand honor of prime minister narendra modi in greece

एथेंस। ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से विभूषित किया है। ग्रीस में द ऑर्डर ऑफ ऑनर की स्थापना 1975 में की गई थी, इसमें सितारे के आमुख पर देवी अथेना का मुख अंकित है, 'ओनली द राइचस् शुड बी ऑनर्ड' यानी 'केवल सत्यनिष्ठ व्यक्तियों का सम्मान हो', इबारत उकेरी हुई है। ग्रीस के राष्ट्राध्यक्ष उन प्रधानमंत्रियों और प्रसिद्ध हस्तियों को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से विभूषित करते हैं, जिन्होंने विशिष्ट पदों पर रहते हुए ग्रीस की स्थिति में वृद्धि करने में योगदान किया है। प्रशस्ति में लिखा गया है-'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा में यह सम्मान भारत के मैत्रीपूर्ण जनों को दिया गया।'
द ऑर्डर ऑफ ऑनर में यहभी कहा गया हैकि ग्रीस सरकार भारत के प्रधानमंत्री का ग्रीस यात्रा के अवसर पर सम्मान करती है, जिन्होंने अपने देश को आगे बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में अथक प्रयास किए तथा जो भारत की आर्थिक प्रगति और समृद्धि केलिए व्यवस्थित रूपसे कार्यरत हैं, जो बड़े सुधारों को आकार दे रहे हैं। वे ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में पर्यावरण सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन के विषय को उच्च प्राथमिकता दिलवाई है। आपसी हितों के क्षेत्रों में ग्रीस-भारत मित्रता को रणनीतिक प्रोत्साहन देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उल्लेखनीय योगदानों को भी मान दिया गया है। प्रधानमंत्री ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और ग्रीसवासियों को धन्यवाद दिया तथा इस संबंध में ट्वीटर पर पोस्ट भी डाली।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]