स्वतंत्र आवाज़
word map

करदाता सेवा मॉड्यूल की पेशकश!

आयकर विभाग की संशोधित नई वेबसाइट लांच

सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने लां​चिंग की

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 August 2023 03:18:50 PM

revised website of income tax department launched

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने करदाताओं के अनुभव को बढ़ाने और नई प्रौद्योगिकी केसाथ तालमेल बनाए रखने केलिए अपनी राष्ट्रीय वेबसाइट को उपयोगकर्ताओं केलिए सहज इंटरफेस, मूल्यवर्द्धित फीचरों तथा नए मॉड्यूल केसाथ संशोधित कर दिया है। नई संशोधित वेबसाइट उदयपुर में आयकर निदेशालय के आयोजित चिंतन शिविर में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने लांच की। यह वेबसाइट कर तथा अन्य संबंधित सूचनाओं के एक व्यापक भंडार के रूपमें कार्य करती है। यह परस्पर संदर्भित और हाइपरलिंक्ड तरीके से प्रत्यक्ष कर कानूनों, कई अन्य संबद्ध अधिनियमों, नियमों, आयकर परिपत्रों और अधिसचूनाओं तक पहुंच प्रदान करती है।
आयकर विभाग की संशोधित वेबसाइट करदाता सेवा मॉड्यूल की भी पेशकश करती है, जिसमें करदाताओं को उनके आयकर रिटर्न दाखिल करने में सहायता करने केलिए विभिन्न टैक्स टूल्स शामिल हैं। संशोधित वेबसाइट को मोबाइल-रेस्पांसिव लेआउट केलिए सुंदर तरीके से नया रूप दिया गया है। वेबसाइट में नए फीचर और कार्यात्मकताओं केसाथ कंटेंट केलिए मेगा मेनू है। वेबसाइट पर आनेवाले आगंतुकों की सुविधा केलिए इन सभी नए फीचरों को एक गाइडेड वर्चुअल टूर और नए बटन इंडीकेटरों के माध्यम से समझाया गया है। नई कार्यात्मकताएं उपयोगकर्ताओं को विभिन्न अधिनियमों, अनुभागों, नियमों और कर संधियों केबीच तुलना करने में सक्षम बनाती हैं।
आयकर की वेबसाइट पर सभी सुसंगत कंटेंट को सरल नैवीगेशन केलिए अब आयकर अनुभागों केसाथ टैग कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त गतिशील नियत तिथि अलर्ट कार्यात्मकता करदाताओं को आसानी से अनुपालन करने में मदद करने केलिए रिवर्स काउंटडाउन, टूलटिप्स तथा संगत पोर्टलों के लिंक प्रदान करती है। संशोधित वेबसाइट करदाताओं से संबंधित अधिक सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और पहल है और यह करदाताओं को शिक्षित करना एवं कर अनुपालन की सुविधा प्रदान करना जारी रखेगी। संशोधित वेबसाइट का लिंक www.incometaxindia.gov.in है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]