स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 September 2023 05:36:32 PM
लोनावाला। भारतीय नौसेना ने देश के दूरदराज क्षेत्रों में विकास के राष्ट्रीय नेतृत्व के दृष्टिकोण को जारी रखते हुए पूर्वोत्तर राज्यों केसाथ संपर्क को मजबूत बनाने केलिए एक बहुआयामी आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है, 'खमरी मो सिक्किम' कार रैली, जो 24 सितंबर से 15 अक्टूबर 23 तक लोनावाला महाराष्ट्र में आईएनएस शिवाजी से सिक्किम तक आयोजित की जा रही है। यह रैली 6500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कई राज्यों से होकर गुजरेगी।
खमरी मो सिक्किम कार रैली टीम में महिला अधिकारियों और एनडब्ल्यूडब्ल्यूए सदस्यों सहित नौसेना कर्मी शामिल हैं, जो 'नारी शक्ति' का प्रदर्शन कर रही हैं। नौसेना की कार रैली का मुख्य उद्देश्य रक्षा सेवाओं में देश के युवाओं खासकर सिक्किम के युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना, इस क्षेत्र में समुद्री जागरुकता को बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण को मजबूत बनाना है। कार रैली को एनएम कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर मोहित गोयल लोनावाला में आईएनएस शिवाजी से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर चुके हैं। यह रैली तीन चरणों में आयोजित की जाएगी, पहले चरण में महू, झांसी, लखनऊ, वाराणसी और बागडोगरा में इसके पड़ाव शामिल हैं।
कार रैली के दूसरे चरण में गंगटोक से शुरू होकर सिक्किम के अंदर की यात्रा शामिल होगी। तीसरा चरण कोलकाता, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम, हैदराबाद और पुणे को गुजरेगा। कार रैली के दौरान प्रतिभागी विभिन्न स्कूलों के छात्रों, दिग्गजों केसाथ बातचीत करेंगे और आउटरीच कार्यक्रम तथा जागरुकता अभियान भी चलाएंगे। करीब 22 दिन तक चलने वाले इस अभियान में मेसर्स मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड केसाथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ईंधन भागीदार के रूपमें) भागीदारी कर रहे हैं।