स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी ने दिया इजरायल का साथ!

बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के मौजूदा हालात की जानकारी दी

'भारत में आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 October 2023 01:20:13 PM

israel

नई दिल्ली/ यरूशलेम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इज़राइल में फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के आतंकवादी हमलों में मारे गए और घायल लोगों केप्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री से कहाकि भारत के लोग इस कठिन समय में इज़राइल केसाथ एकजुट होकर खड़े हैं। उन्होंने कहाकि भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की दृढ़ता से और स्पष्ट रूपसे निंदा करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत में इजराइल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर प्रकाश डाला, जिसपर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्ण सहयोग और समर्थन का आश्वासन दिया। इस दौरान दोनों राजनेता निरंतर संपर्क बनाए रखने पर सहमत हुए। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी साझा कीकि वे अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को उन्हें फोन करने और इजराइल की मौजूदा स्थिति की जानकारी देने केलिए धन्यवाद देते हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]