स्वतंत्र आवाज़
word map

नरेंद्र मोदी से मिले अमेरिकी विदेश व रक्षामंत्री

भारत-अमेरिका साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत-मोदी

'लोकतंत्र, बहुलवाद और कानून के शासन में हमारा साझा विश्वास'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 November 2023 01:37:11 PM

us foreign and defense minister met narendra modi

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। दोनों अमेरिकी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को 2+2 वार्ता में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर केसाथ हुए अपने व्यापक और गहन विचार-विमर्श की जानकारी दी। उन्होंने जून 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा और नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन केबीच हुई बैठक केबाद रक्षा, सेमीकंडक्टर, उभरती प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सहित द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर भी प्रकाश डाला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते आपसी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और कहाकि 2+2 वार्ता प्रारूप भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने केलिए एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक है। उन्होंने कहाकि लोकतंत्र, बहुलवाद और कानून के शासन में हमारा साझा विश्वास विभिन्न क्षेत्रों में हमारे पारस्परिक रूपसे लाभप्रद सहयोग को रेखांकित करता है। उन्होंने पश्चिम एशिया में मौजूदा घटनाक्रम सहित आपसी हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने इन मुद्दों पर भारत-अमेरिका केबीच निरंतर घनिष्ठ समन्वय रहने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहाकि भारत-अमेरिका साझेदारी वास्तव में वैश्विक भलाई केलिए एक ताकत है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहाकि उनके साथ आदान-प्रदान निरंतर जारी रहने की उम्मीद है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]