स्वतंत्र आवाज़
word map

धोखाधड़ी वाली फोन कॉल्स में हुई बढ़ोतरी!

सावधान रहें, कोईभी निजी जानकारी साझा न करें-दूरसंचार विभाग

'विभाग फोन कॉल करके कनेक्शन काटने की कोई चेतावनी नहीं देता'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 11 November 2023 04:45:44 PM

fraudulent phone calls (file photo)

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग ने नागरिकों को ऐसी धोखाधड़ी वाली फोन कॉल्स के बारेमें सचेत किया है, जिनमें दावा किया जाता हैकि दूरसंचार विभाग की ओर से दो घंटे के भीतर लोगों के मोबाइल नंबर की सेवा काट दी जाएंगी। दूरसंचार विभाग ने धोखाधड़ी वाली फोन कॉल्स में हुई बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा हैकि ये कॉल्स व्यक्तियों को धोखा देने और संभवतः उनका शोषण करने के कपट भरे प्रयास हैं। गौरतलब हैकि दूरसंचार विभाग भारत में दूरसंचार क्षेत्र केलिए नीतियां, कार्यक्रम और नियामक ढांचे तैयार करने वाली नोडल एजेंसी है, जो नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।
दूरसंचार विभाग देशभर में विश्वसनीय और सुरक्षित संचार सेवाएं प्रदान करने केलिए प्रयासरत है। दूरसंचार विभाग ने कहा हैकि वह कभी भी नागरिकों को कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल नहीं करता है। नागरिकों से आग्रह किया हैकि वे सावधानी बरतें और ऐसी कॉल आने पर अपनी कोईभी निजी जानकारी किसी को न दें। दूरसंचार विभाग की सुझाई गई सावधानियां हैं-सत्यापन करें यानी अगर आपको कनेक्शन काटने की धमकी देने वाली कॉल आती है तो अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा न करें। अपने सेवा प्रदाताओं से बात करके ऐसी कॉल की प्रामाणिकता की पुष्टि करें।
दूरसंचार विभाग ने जागरूक कियाकि फोन कॉल के जरिए वह कनेक्शन काटने की कोई चेतावनी नहीं देता है। ऐसी किसी भी कॉल को संदिग्ध ही माना जाना चाहिए। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर ऐसी घटनाओं या किसीभी संदिग्ध कॉल को रिपोर्ट करें। दूरसंचार विभाग सतर्क रहने, जानकारी की पुष्टि करने और किसीभी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करने के महत्व पर बल देता है। विभाग इन धोखाधड़ी वाली कॉल के मामले को हल करने और नागरिकों को संभावित शोषण से बचाने केलिए कानूनी एजेंसियों केसाथ मिलकर काम कर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]