स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 12 January 2024 02:48:09 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी के साथ मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर जाकर मुलाकात की और उन्हें पवित्र चादर भेंट की। इस चादर को प्रधानमंत्री की ओर से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा। गौरतलब हैकि राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह एकता, शांति और सूफी परंपराओं केप्रति श्रद्धा का उदाहरण है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं, इनमें हाजी सैयद सलमान चिश्ती गद्दी नशीन, हाजी सैयद मोहम्मद अशरफ किचौचावई, फरीद अहमद निजामी, मंजूर उल हक साब-(जावेद कुतुबी), चिश्ती नसीरुद्दीन साब, कल्बे रुशैद सैयद रिज़वी, मोलवी मोहम्मद नूरानी नकशबंदी, प्यारे जिया खान ऑक्सीजन मैन ऑफ इंडिया, हसीन अघाड़ी साब, कौसर हसन, प्रोफेसर तारिक मंसूर और जमाल सिद्दीकी प्रमुख रूपसे उपस्थित थे।