स्वतंत्र आवाज़
word map

रामोत्सव पर तैयार 'सनातन खादी वस्त्र'

केवीआईसी अध्यक्ष ने खादी के सनातन वस्त्र लॉंच किए

'भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार सनातन वस्त्र अद्वितीय'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 18 January 2024 01:42:47 PM

kvic chairman inaugurates sanatan vastra made of khadi

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 20 प्रतिशत छूट केसाथ 'सनातन खादी वस्त्र' की एक नई श्रेणी की शुरुआत की है। केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में प्रमुख खादी भवन में खादी कपड़ों से बने सनातन वस्त्र का शुभारंभ किया। नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी स्थित खादी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में सनातन वस्त्र का डिजाइन तैयार किया गया है। इस मौके पर केवीआईसी के अध्यक्ष ने कहाकि खादी के निर्माण में किसीभी प्रकार की यांत्रिक या रासायनिक प्रक्रिया शामिल नहीं होती है, इसलिए भारतीय परंपरा के अनुसार तैयार सनातन वस्त्र अपने आपमें अद्वितीय हैं।
केवीआईसी के अध्यक्ष ने कहाकि खादी भवन नई दिल्ली में 17 से 25 जनवरी 2024 तक सनातन वस्त्र पर 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी, इसके अलावा खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों पर भी 10 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की विशेष छूट दी जाएगी। केवीआईसी के अध्यक्ष ने कहाकि बदलते समय केसाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने खादी का एक नया और बदला हुआ स्वरूप देखा है, प्रधानमंत्री ने खादी को 'राष्ट्र केलिए खादी, फैशन केलिए खादी और परिवर्तन केलिए खादी' के रूपमें परिभाषित किया है, इसी सोच के आधार पर आधुनिक समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खादी के सनातन वस्त्र तैयार किए गए हैं, जो अतीत के गौरवशाली इतिहास से वर्तमान को एक उपहार है। उन्होंने कहाकि सनातन वस्त्र के शुभारंभ केसाथ केवीआईसी युवाओं को स्वदेशी से जोड़ना चाहता है, क्योंकि खादी का विस्तार ग्रामीण भारत में लाखों शिल्पकारों के जीवन को बेहतर बनाने का हिस्सा है।
मनोज कुमार ने कहाकि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी 'बापू' ने जिस खादी को ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का सबसे प्रभावी हथियार बनाया था, अब खादी को उसका पुराना गौरव लौटाने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है। उन्होंने कहाकि बीते 9 वर्ष में खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पारकर गया है। उन्होंने बतायाकि खादी वस्त्रों का उत्पादन 880 करोड़ रुपये से बढ़कर 3000 करोड़ रुपये और खादी उत्पादों की बिक्री 1170 करोड़ रुपये से बढ़कर 6000 करोड़ रुपये हो गई है, इतना ही नहीं खादी महोत्सव के दौरान दिल्ली के कनॉट प्लेस के शोरूम में एक दिन में 1.5 करोड़ रुपये और खादी भंडार में एक महीने में 25 करोड़ रुपये की बिक्री हुई। उन्होंने बतायाकि दिल्ली में आईआईटीएफ में 14 दिन में 15 करोड़ रुपये की खादी की बिक्री हुई, जो अपने आपमें एक रेकॉर्ड है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]