स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 12 February 2024 12:55:49 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति भवन में तैनात आर्मी गार्ड बटालियन की अदला-बदली और औपचारिक परिवर्तन की साक्षी बनी, जिसमें सेरेमोनियल आर्मी गार्ड बटालियन के रूपमें सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन ने अपना कार्यकाल पूरा होने पर 5वीं गोरखा राइफल्स की पहली बटालियन को कार्यभार सौंप दिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस अवसर पर सैन्य परंपराओं के उच्चतम मानकों का पालन करने और राष्ट्रपति भवन में पूर्ण समर्पण केसाथ अपना कर्तव्य निभाने केलिए सिख रेजिमेंट की 6वीं बटालियन के अधिकारियों और सैनिकों की सराहना की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 5वीं गोरखा राइफल्स की पहली बटालियन का स्वागत किया और साथही विश्वास जतायाकि वे अपने कार्यकाल के दौरान 166 वर्ष के अपने गौरवशाली इतिहास के अनुरूप राष्ट्रपति भवन में नए मापदंड की स्थापना करेंगे। गौरतलब हैकि राष्ट्रपति भवन में सेना की विभिन्न इन्फैंट्री इकाइयां बारी-बारी से सेरेमोनियल आर्मी गार्ड के रूपमें कार्य करती हैं। आर्मी गार्ड बटालियन राष्ट्रपति भवन में औपचारिक गार्ड कर्तव्यों का पालन करने के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्तियों को गार्ड ऑफ ऑनर, गणतंत्र दिवस परेड, स्वतंत्रता दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट समारोह जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में औपचारिक कर्तव्यों को निभाते हैं।